पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत का बड़ा बयान, कहा-सुशांत जानदार बंदा था वो सु’साइड नहीं कर सकता

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए देश भर से आवाज उठ रही है. राजनेता से लेकर फिल्म स्टार्स हर कोई सुशांत को न्याय (CBI For Sushant) दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है. इसी बीच अब पंजाबी सुपरस्टार और मशहूर सिंगर दिलजीत (Diljit dosanjh on Sushant case) ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है.

वहीं अब उनका यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. आपको बता दें कि, दिलजीत सुशांत की फिल्म को लेकर भी पहले बोल चुके हैं और उनको जानदार इंसान बताया।

दिलजीत बोले- सुसा’इड वाली बात मुझे हजम नहीं होती

जी हां सुशांत मामले में हर कोई है’रानी जता रहा है. तो वहीं पूरा देश एक साथ उनको न्याय दिलाने के लिए खड़ा हो गया है. कई फिल्म स्टार्स लगातार सुशांत मामले की सीबीआई जाँच कराने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अब दिलजीत (Diljit dosanjh opens up on Sushant case) ने एक बार फिर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दिलजीत से कहा था कि वह सुशांत के मामले में आवा’ज उठाते हुए उनके लिए न्याय की मांग करें। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर उस यूजर को जवाब देते हुए कहा, ‘भाई, सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था लाइफ में… सूसा’इड वाली बात ह’जम तो नहीं होती… जान’दार बंदा था यार, बाकी मुझे पता है कि पुलिस अपना काम कर रही है… हमें वेट करना चाहिए… मुझे उम्मीद है कि सच सामने आएगा।’

Diljit dosanjh on sushant case

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिलजीत सुशांत की आ’त्मह’त्या (Diljit dosanjh said sushant was brave) के मुद्दे पर पहले भी सोशल मीडिया पर बोल चुके हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में 30 जून को उन्होंने सुशांत को एक जान’दार बंदा बताया था। उन्होंने सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के बारे में भई कहा था कि इस फिल्म को थिअटर में रिलीज होना चाहिए था।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम बोले- सीबीआई जांच में ही सच सामने आएगा

जी हां एक बार फिर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र सरकार पर निशा’ना सा’धा है. दरअसल एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान नारायण राणे ने कहा, ”जो जानकारी मिली उससे मुझे लगा कि ये आ’त्मह’त्या नहीं है, म’र्डर है. मुंबई पुलिस यह समझ कर मालमे की जांच कर रही है कि ये आ’त्मह’त्या है. मुंबई पुलिस किसी दबाव में आ कर मामले की जांच कर रही है. वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, मुंबई पुलिस किसी को प्रो’टेक्ट कर रही है ऐसा मुझे लगता है. इसलिए मुंबई पुलिस के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत को इंसा’फ मिलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा है.”

BJP Leader narayan rane on Sushant case

राणे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”इस केस में सीबीआई इंक्वा’इरी के लिए मैंने वका’लत की थी. सीबीआई जांच में अस’लियत सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में केस के जाने के बाद लोगों को विश्वास हुआ है कि इस केस में सुशांत को इं’साफ मिल पाएगा.”

Leave a Comment