देश की सबसे बड़ी हस्ती और महान उद्योगपति रतन टाटा दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनके गुजर जाने की खबर ने देश भर के लोगों को भावुक कर दिया है. क्या आम क्या खास हर कोई दुःख में डूबा हुआ है. इस बीच अब लेजेंड्री पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी सर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सबसे महान व्यक्ति और इंसान बताया.
दिलजीत बोले- सर रतन टाटा ने पूरी लाइफ किसी को न बुरा कहा और न बुरा किया
टाटा ग्रुप के चेयरमैन सर रतन टाटा के गुजर जाने से पूरा देश दुखी है. दुनिया वाले भी उनके गुजर जाने पर दुःख व्यक्त कर रहे. जाहिर है वह देश के सबसे दिग्गज उद्योगपत थे, साथ ही वह सबसे महान इंसान भी थे. अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी कम्पनी खड़ी की. दिलजीत दोसांझ ने अपने यूके में एक कंसर्ट के दौरान उन्हें याद करते हुए बड़ी बात कही.
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी
#RatanTata | #EndOfAnEra | The Titan | The Icon | Industrialist | #diljitdosanjh | @diljitdosanjh pic.twitter.com/Cb4gtN3rna
— News24 (@news24tvchannel) October 10, 2024
दिलजीत कहते हैं- सर रतन टाटा हमे छोड़ के चले गए हैं. मैंने उनके बारे में जितना सुना और पढ़ा है- वह पूरी लाइफ सिर्फ मेहनत, हार्ड वर्क करते रहे. उन्होंने अपने पूरे जीवन में किसी को बुरा नहीं कहा और न ही किसी का गलत किया. हमें उनसे अगर कुछ सीख लेनी है तो वो यही है. हम अपना काम करें, जितनी लोगों की मदद कर सकते हैं वो करें और किसी को बुरा न करे. दिलजीत का यह वीडियो अब वायरल है.