अम्बानी वेडिंग में परफॉर्म करने पर Diljit Dosanjh ने क्या बताया जो वायरल हो गया, पढ़ें पूरी खबर

पंजाबी सुपरस्टार से ग्लोबल आर्टिस्ट बन चुके दिलजीत दोसांझ इन दिनों चर्चा में हैं. इसकी वजह है उनकी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘जट एन्ड जूलियट’ जो कई साल बाद तीसरा फ्रेंचाइज आ रहा है. इसके प्रोमोशन के लिए दिलजीत मुंबई में है. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे अम्बानी वेडिंग में परफॉर्म करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया.

दिलजीत ने बताया अम्बानी फैमली पहले भी कई बार बुला चुकी थी

जी हां सबसे बड़े इंडियन आर्टिस्ट और सिंगर बन चुके दिलजीत दोसांझ ने अब गोबल लेवल पर अपना भौकाल दिखाया है. उनकी फैन फॉलोविंग अब सिर्फ इण्डिया में नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर है. फैंस का क्रेज ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका तक में देखने को मिला है. वहीं कई साल बाद दिलजीत ने एक बड़ी ग्रैंड वेडिंग में परफॉर्म किया था.

यह वेडिंग अनंत अम्बानी की थी जिसमे दिलजीत ने आकर माहौल बना दिया था. बड़े बड़े सुपर स्टार्स को उन्होंने अपने गानों पर झूमने पर मजबूर कर दिया था. तो अब हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जब दिलजीत ने बताया की वो पिछले काफी साल से शादियों में परफॉर्म नहीं करते हैं. बस हाल में कई साल बाद एक शादी में परफॉर्म किया था. इसपर होस्ट पूछता है- अम्बानी वेडिंग.. तो वह कहते हैं हां. फिर वो बताते हैं की वो इसलिए आये क्योंकि उस वक्त वो इण्डिया आ ही रहे थे.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार Diljit Dosanjh ने पहली बार बताया वो पंजाब छोड़ अमेरिका में क्यों रहते हैं, जाने बड़ी वजह

यही नहीं दिलजीत ने खुलासा करते हुए बताया की- अम्बानी फैमली काफी समय से उनको ऑफर कर रही थी. अलग अलग इवेंट में उनको इन्वाइट किया गया था लेकिन डेट्स का इश्यू होने के चलते वह नहीं आ पा रहे थे. ऐसे में अब वह फिल्म की शूटिंग और कुछ अन्य काम के लिए आ रहे थे तो उन्होंने इसी टाइम में यह इवेंट भी कर लिया.

Leave a Comment