कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज एक बार फिर सरकार किसान नेताओं के साथ बैठक कर मसले का हल निकालने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को देश भर के लोगों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. फिल्म स्टार्स भी लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पंजाब के कई सिंगर और अभिनेता लगातार किसानों के हक़ में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत (Diljit dosanjh Support Kisan andolan) भी अब खुलकर किसानों के समर्थन में उतर आये हैं. दिलजीत ने कंगना को भी फट’कार लगाई और खरी खरी सुनाई।
जाहिर है किसानों की संख्या बॉर्डर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है और दिल्ली में प्रवेश के लिए करीब 7 स्थान हैं. इनमे से 3 पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. किसानों ने यह चे’ता’वनी दे रखी है कि, अगर सरकार ने उनके मांगें नहीं मानी तो पूरी दिल्ली को बंद कर देंगे।
कंगना ने दादी को बताया दि’हा’ड़ी वाली तो भ’ड़के दिलजीत
दरसअल हाल में कंगना ने एक फोटो शेयर करते हुए बूढी दादी को दि’हा’ड़ी वाली बता दिया था. इस फोटो में एक बुजुर्ग महिला किसान आंदोलन में शामिल हुई थी. इन दादी की फोटो शेयर करते हुए कंगना ने 100 रुपये में धरना करने वाली बता दिया था. जिसको लेकर अब दिलजीत का पारा काफी हाई हो गया और उन्होंने कंगना को जमकर फट’कार लगाई। दिलजीत ने कहा इनकी इज्जत करो.. इंसान को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए.
हम बॉलीवुड नहीं पंजाब वाले हैं.. दो बोलोगी 36 सुनोगी
दिलजीत ने फिर कंगना को सुनाई और लिखा- तू’ने कितनों की चा’टी है काम के लिए? मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नहीं करता, लोग खुद मेरे पास आते हैं, सर जी यह फिल्म कर लो. दिलजीत आगे लिखते हैं- मैं एक बात बता दूं यह बॉलीवुड नहीं पंजाब वाले हैं.. दो बोलोगी 36 सुनोगी।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे लिखा: “ओ चम’चे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजा’ती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चम’ची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रो’टे’स्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी.”
इसके बाद फिर दिलजीत दोसांझ ने कंगना को फट’कार लहगाई और लिखा: “तू’ने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है..? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की..? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं.. झूठ बोलकर लोगों को भड़’का’ना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो.”
कंगना ने दिलजीत को बता दिया करण जौहर का पालतू
इसके बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के इसी ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भ’ड़’क गईं और ट्वीट किया: “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रद’र्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रद’र्शन करती हुई दिखी.
महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रा’मा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो.” फिर क्या था कंगना के इस तरह से बात करने पर दिलजीत का गुस्सा सातवे आसमान पर आ पहुंचा और उन्होंने कंगना को खरी खरी सुना दी.
किसानों ने की कृषि कानून को वापस लेने की मांग
जाहिर है आज दूसरी बार दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच मीटिंग जारी है. किसान अपनी मांगों पर लगातार अड़े हुए हैं. सरकार की ओर से दलीलें दी जा रही है. किसान संगठन के नेताओं की ओर से कृषि कानून को वापस लेने और एमएसपी पर गारंटी की मांग की जा रही है.
विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच जारी बैठक में किसानों ने एक बार फिर तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. किसानों के सरकार को लिखित में मांग दी. इसके साथ ही किसानों ने पराली/ वायु प्रदूषण को लेकर जो कानून आया था उसे वापस लेने की बात की. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 जो आने वाला है उसको लेकर भी किसानों ने लिखित में आ’प;त्ति जताई.