पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों दुनिया भर में अपना जलवा दिखा रहे हैं. उनका स्टारडम देखकर अब बड़े बड़े सिंगर और आर्टिस्ट भी हैरान हैं. दिलजीत का हर देश के लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. वह एक के बाद एक देश में जा रहे हैं और हर जगह शो सोल्ड आउट जा रहे हैं. अब यह कमाल अमेरका के वाशिंगटन डीसी में भी हो गया.
वाशिंगटन डीसी में दिलजीत का शो देखने उमड़े लाखों लोग
जी हां अपने दिलमुनाती टूर पर निकले दिलजीत ऑट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और अमेरिका तक हर किसी का दिल जीत रहे हैं. यह पहली बार है जब किसी इंडियन वो भी पंजाबी आर्टिस्ट के शो को देखने के लिए अमेरिका वाले भी बेताब नजर आ रहे हैं. उनके शो का क्रेज ऐसा है की अमेरिका के वाशिंगटन डीसी का स्टेडियम में सोल्ड आउट हो गया.
📍Washington DC 😇🙏🏽
Thanks To Everyone who took their Time Out to Make Our Dream Come True 😇🤗
Tomorrow NEWARK, New Jersey
Prudential Centre 🇺🇸 pic.twitter.com/k6dorzW95k
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) May 29, 2024
इस शो में परफॉर्म करते हुए दलजीत (Diljit Dosanjh Washington DC Show) गदगद हो गए और उन्होंने कहा- यह मेरा बचपन का सपना था. कभी कोई पंजाबी आर्टिस्ट वाशिंगटन में परफॉर्म करे और शो सोल्ड आउट हो जाए, मैं आप शबे वादा करता हूँ आज की रात आपकी सबसे एंटेरटेनिंग होगी. इस दौरान पब्लिक का क्रेज देखने लायक था.
🇺🇸 Washington DC
PANJABI REGIONAL MUSIC ON THIS LEVEL 😇🙏🏽
SOLD OUT STADIUMS 🏟️ ARENAS
SHUKAR SHUKAR 🙏🏽 pic.twitter.com/abgJ61VJOc
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) May 29, 2024
दिलजीत के शो को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका में सोल्ड आउट (Diljit Dosanjh Dilumunati Tour) होना बहुत बड़ा एचीवमेंट है. इसके साथ ही दिलजीत ने नया इतिहास रच दिया है. शो की फोटोज और वीडियो दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं जिसमे आप देख सकते हैं पूरा स्टेडियम हजारों की संख्य में आये लोगों से भरा हाउ है.