सुशांत मामले के बीच ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद से एनसीबी ने कई ए’क्श’न लिए. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से पूछताछ करने के साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसमें रिया और उसका भाई शोविक, सुशांत के कुक दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) समेत कई अन्य लोगों को एनसीबी ने हिरा’सत में लिया था. जिसके बाद रिया को जमा’नत मिल गई. लेकिन अभी अन्य लोग सला’खों के पीछे ही हैं. इसी बीच अब खबर सामने आई है कि, दीपेश सावंत (Dipesh Sawant file Plea against NCB) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एनसीबी के खिलाफ एक या’चिका दा’यर की है.
बताया जा रहा है कि, दीपेश ने यह आरोप लगाया है कि, एजेंसी सुप्रीम कोर्ट का उ’ल्लं’घन कर रही है. हमपर बेव’जह ए’क्श’न लिया जा रहा है. इसके साथ ही दीपेश ने मुआ’वजे के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग भी की है.
6 नवंबर तक स्थ’गित की गई दीपेश की या’चिका
वहीं बताया जा रहा है कि, फिलहाल दीपेश सावंत (Dipesh sawant File Plea against NCB) की इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की और इस 6 नवंबर तक स्थ’गित कर दिया है. इस याचिका पर न्यायाधीश एसएस शिंदे और जस्टिस एमस कर्णिक की खं’डपी’ठ सुनवाई करेगा. दीपेश सावंत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीबी की न्या’यिक हिरा’सत से जमानत को मंजूरी दी थी.
एनसीबी ने किया सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लं’घन– दीपेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, या’चिका में दीपेश सावंत ने दावा किया है कि उन्हें 36 घंटे से ज्यादा वक्त के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. यह सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का सीधा उ’ल्लं’घन है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों में बताया गया है कि किसी भी आरो’पी को गिरफ्तार करने के बाद 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने होता है.
इसक साथ ही दीपेश ने दावा किया कि एनसीबी ने उनकी गिर’फ्ता’री का वक्त 5 सितंबर को रात 8 बजे दिखाया. जबकि उन्हें 4 सितंबर को रात 10 बजे गिरफ्तार किया और 6 सितंबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.
एनसीबी ने ड्र’ग्स मामले में किया था गिरफ्तार
सुशांत केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी तीन बड़ी जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. ये सभी एजेंसियां सुशंत सिंह राजपूत केस में अलग-अलग एं’गल पर जांच कर रही हैं.
एनसीबी इसमें ड्र’ग्स मामले की जांच कर रही है, जिसके तहत एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था. इन सभी सुशांत के लिए ड्र’ग्स स’प्ला’ई करने का आरोप. हालांकि इनमे से रिया को अभी बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है. लेकिन अभी बाकी लोग एनसीबी की हिरा’सत में ही हैं.