योगराज को फिल्म से निकाला बाहर, निर्देशक बोले- मैं ऐसे व्यक्ति को फिल्म में नहीं रख सकता जो..

हाल ही में किसान आंदोलन में शामिल हुए क्रिकेटर युवराज सिंह अपने विवा’दित बयान की वजह से काफी विवा’द में रहे. उनके अपमा’नजनक बयान की वजह से उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं अब उनको इस वजह से एक फिल्म से भी बाहर निकाल दिया गया है. जाहिर है बीते दिन योगराज (Director Angry on Yograj singh) ने सिंघु बॉर्डर पहुंच किसानों का समर्थन करते हुए हिन्दूओं को ग’द्दा’र बता दिया था. इस ब्यान की वजह से अब उनको एक फिल्म से हाथ गवाना पड़ा है. दरसअल योगराज एक फिल्म में काम कर रहे थे, जिसके निर्देशकं ने अब योगराज के खिलाफ इस बयान की वजह से ए’क्शन लिया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

निर्देशक और फिल्म मेकर्स द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोग निर्देशक और मेकर्स की तारीफ़ कर रहे हैं.

निर्देशक बोले- मैं ऐसे व्यक्ति को फिल्म में नहीं रख सकता हूं

आपको बता दें कि, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री एक फिल्म बना रहे हैं. जिसके नाम है ‘कश्मीर फाइल्स”. अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पहला शेड्यूल इस हफ्ते मसूरी में शुरू हुआ है। फिल्म को लॉकडाउन से पहले मार्च के महीने में शू’ट करने की योजना थी। योगराज सिंह तब से इस फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है।

योगराज सिंह को फिल्म से निकाला बाहर

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए योगराज सिंह को एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए का’स्ट किया था और मैंने उनसे लंबी बातचीत की थी। मुझे पता था कि उनका विवा’दित बयान देने का इतिहास है, लेकिन मैंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया कि जैसे मैं आमतौर पर कला और कलाकार को नहीं मिलाता। मैं एक कलाकार की राजनीति को दूर रखता हूं।’

महिलाओं को लेकर भी दिया था बेहद विवा’दित ब्यान

विवेक ने कहा, ‘जब मुझे उनके भाषण के बारे में पता चला, तो मैं चौं’क गया। मैं किसी को भी इस तरह महिलाओं के बारे में बात करने को बर्दा’श्त नहीं कर सकता। यह सिर्फ हिंदू महिलाओं या मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं है, लेकिन उन्होंने सामान्य रूप से महिलाओं के बारे में इतनी बु’री बात कही है। उन्होंने इस तरह की घृ’णि’त और विभा’जनका’री कथा बनाने की कोशिश की। मेरी फिल्म कश्मीर में अल्पसंख्यकों के नर’सं’हार के बारे में है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकता जो समाज को और विशेष रूप से धर्म के आधार पर विभा’जित करने का प्रयास कर रहा हो। वह अब मेरी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।’

योगराज सिंह को फिल्म से किया बाहर

वहीं अब विवेक रंजन (Director angry on Yograj Singh) के इस फैसले की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और योगराज को फिल्म से हटाए जाने पर ख़ुशी जता रहे हैं। आपको बता दें कि, योगराज सिंह एक अभिनेता हैं और क्रिकेटर भी रह चुके हैं. उनके हाल ही में दिए गए बयान के बाद देश भर में उनकी जबर’दस्त आलोचना हुई थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगी थी और कहा था कि, उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया था. वह कहना कुछ और चाह रहे थे और उनके मुंह से गलत बात निकल गई.

योगराज सिंह के बयान से नाराज लोगों ने की थी गिरफ्तार किये जाने की मांग

किसान आंदोलन में पहुंचकर योगराज सिंह ने किसानों का समर्थन किया था इसके बाद उनका एक भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमे वो पंजाबी में भाषण (Yograj singh Viral Video) देते हुए दिखाई दिए थे. भाषण के दौरान वह हिंदुओं के लिए ‘ग’द्दा’र’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आये. वह कहते हैं कि, ‘ये हिंदू ग’द्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुला’मी की’. इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवा’दा’स्पद बयान दिया है. इस बयान को लेकर योगराज की जबर’दस्त आलोचना हुई थी और लोग ने खरी खरी सुनाई थी.

ट्विटर पर #Ar’restYograjSingh ट्रेंड कर रहा है. यही नहीं कई अन्य लोग योगराज के वायरल वीडियो को शेयर कर उनकी गिर’फ़्तारी की मांग कर रहे हैं और लगातार लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

किसानों के समर्थन में उतरे ये सितारे

बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों की स्थिति देख बहुत द’र्द हो रहा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर ड’र को ख’त्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवा’द जल्द सुलझ जाए.

इन फिल्म स्टार ने किया किसानों का समर्थन

पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने किसानों के समर्थन में कहा था कि अगर लोग अपने आप से, इंसानियत से प्यार करते हैं तो उन्हें किसानों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने एक ट्वीट से भी समर्थन दिखा सकते हैं, सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है.

वहीं दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों के समर्थन में हैं. उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किए. सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

विजेंद्र सिंह ने कही थी अवार्ड लौटाने की बात

Boxer Vijender singh Join Kisan andolan

सरकार से कई लोग लगातार कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विजेंदर सिंह (Vijender singh Join Kisan andolan) ने सरकार को चेता’वनी दी है कि अगर इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो फिर वो अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे. विजेंदर सिंह हरियाणा दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंचे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट में चुनाव भी ल’ड़ चुके हैं. बता दें कि अब तक किसानों की सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Leave a Comment