सुशांत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालियान केस से जुड़ा हाल ही में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद कई लोग सवालों के घे’रे में हैं. तो वहीं घ’टना का सच जानकर हर कोई हैरान रह गया. तो वहीं अब दिशा सालियान का सलमान खान (Dishan salian or Salman Connection) के साथ कने’क्श’न सामने आया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर इस केस का सलमान से क्या लिं’क है. तो हम आपको बताते हैं कि, आखिर सलामन का दिशा से कने’क्श’न क्या है.
दिशा और सलमान के बीच मिला कने’क्शन
गौरतलब है कि, सुशांत मामले के साथ ही अब दिशा केस (Disha Salian Case) की जांच भी हो रही है. पिछले काफी समय से फैन्स और सुशांत के कुछ दोस्त जो दावा कर रहे थे कि, दिशा और सुशांत केस एक दूसरे से लिं’क हैं. तो अब उसका सच भी सामने आ रहा है. इसी बीच अब दिशा और सलमान खान (Disha salian or Salman Connection) का कने’क्श’न सामने आया है.
दरअसल दिशा जिस कंपनी में काम करती थी उस कंपनी के सीईओ बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) है. जो एक्टर और फिल्ममेकर सोहेल खान (Sohail Khan) के सा’ले हैं और सोहेल खान (Sohail Khan) बॉलीवुड के भाईजान के छोटे भाई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल ने बंटी सजदेह की बहन सीमा से साल 1998 में शादी की थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) की कंपनी कॉर्नरस्टोर ही विराट कोहली, इशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, और सुनील छेत्री समेत कई एथलीट्स को मैनेज करती है.
इन अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी थी दिशा
तो वहीं आपको बता दें कि, दिशा सालियान (Disha Salian) ने अपने करियर में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), वरुण शर्मा, रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और कुछ समय के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) के साथ काम किया है. दिशा कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट नाम की सेलेब्रिटी टैलेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थीं. इस कंपनी के सीईओ बंटी सलमान के भाई सोहेल के सा’ले हैं.
मौ’त से पहले दिशा का 4 लोगों ने मिलकर किया रे’प
सुशांत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Saliyan Case) 8 जून को फ्लैट के नीचे मृ’त पाई गई थीं. घ’टना के बाद यह सामने आया कि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते सु’सा’इड कर ली. लेकिन अब इस मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल घ’टना के एक च’श्म’दीद (Eye Witness Reveal truth) ने न्यूज नेशन संग खास बातचीत में बताया कि, पार्टी में काफी तेज म्यूजिक था. जिसकी वजह से दिशा सालियान की ची’ख-पु’कार दब गई थी. दिशा सालियान की मौ’त 8 जून की रात को हुई थी, जबकि उनका फोन 17 जून तक एक्टिव था. चश्मदीद ने यह भी बताया कि, उस रात दिशा के घर में एक पार्टी हुई थी जिसमे 6 लोग मौजूद थे. इनमे से ही 4 लोगों ने दिशा का रे’प किया।
सुशांत और दिशा की मौत का कने;क्श’न
जाहिर है सीबीआई के इस मामले में इन्वॉल्व होने की बाद अब लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. सुशांत के साथ हुई हर उस बात का खुलासा कर रहे हैं. हाल ही में सुशांत के एक दोस्त (Sushant friend Reveal truth) एक न्यूज चैनल संग खास बातचीत में बताया था कि, एक्टर के क’थित सु’साइड के पहले वाली रात, यानी 13 जून की रात कुछ 5 से 6 लोग उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पहुंचे थे. सुशांत (Sushant Singh Rajput) को दिशा सालियन (Disha Salian) की मौ’त की सच की जानकारी थी. यही नहीं, वह इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना चाहते थे. इसी को लेकर वह कुछ लोगों के नजर में थे. उसने बताया था कि, दिशा और सुशांत की मौ’त का लिं’क है जोकि कई रिपोर्ट्स में भी बताया जा चुका है.
इसी वजह से अब दिशा सालियान मामले में भी सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है. अब श’क के घे’रे में दिशा का मंगेतर रोहन रॉय है जिससे जल्द ही सीबीआई पूछताछ कर सकती है.