यंग जनरेशन में अब कई रैपर मशहूर हो रहे हैं. इनमे कुछ हैं जिनके संघर्ष की कहानी लोगों को काफी प्रभावित करती है. इसी में से एक नाम है Mc Stan जो पुणे के एक छोटे से टाउन के रहने वाले हैं. रैपर जगत में एमसी ने अपनी अलग पहचान से काफी नाम बनाया है. लेकिन वह अपने महंगे शौक और बेहद महंगे कपड़ों और जूतों के लिए भी चर्चा में रहते हैं, आज हम आपको उनके कपडे से लेकर जूते और नेकलेस से लेकर रिंग तक की प्राइस बताते हैं.
Mc Stan बिग बॉस विनर भी रहे हैं
आपको बता दें कि, एमसी सिर्फ आज एक रैपर नहीं बल्कि सेलिब्रिटी स्टेटस भी रखते हैं. उनका अलग स्टाइल दूसरे देशों में भी जाना जाता है. यूट्यूब पर उनका चैनल करीब 9 मिलियन सब्सक्राइबर वाला है. इस जनरेशन के रैपर में वह सब्सक्राइबर के मामले में काफी आगे हैं. यही नहीं 5 साल पुराने उनके इस चैनल पर करीब 45 वीडियो पड़ी हैं., इसमें ज्यादातर विडिओ को 30 लाख व्यू मिले हैं. सबसे बड़ा उनका गाना एक दिन प्यार है जिसपर 160 मिलियन व्यूज हैं.
एमसी स्टैन बीते साल बिग बॉस शो का हिस्सा भी रहे थे. यही नहीं वह इस शो के विनर भी रहे जिसके बाद उनका नाम और स्टारडम और बढ़ गया. इसके अलावा वह महंगे शौक जीने के लिए भी जाने जाते हैं. Mc Stan कम वक्त में ज्यादा नाम और पैसा बनाया है. उनके लाइव कंसर्ट देखने के लिए भी पब्लिक झूमकर आती है.
Mc Stan के जूते और नेकलेस की कीमत क्या है?
तो अब बात करते हैं उनके महंगे शौक की जिसको देखकर फैन्स दीवाने रहते हैं. इसकी चर्चा भी काफी होती रहती है. तो बता दें, Mc Stan के शरीर पर जो सबसे महंगी और बेशकीमती चीज रहती है, वह हैं उनका नेकलेस. सबसे अलग और बेहद कीमती नेकलेस जिसमे उनके लेबल का नाम Hindi और एक रू साइन वाला पेन्डेन्ट है. इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. जी हां डेड करोड़, जिसका खुलासा खुद एमसी ने एक इंटरव्यू में किया था.
यही नहीं इसके बाद उनके कपड़ों की बात करें तो वो भी बेहद महंगे और ब्रांडेड होते हैं. उनकी टीशर्ट वर्साची, बर्बरी या फिर अमीरी की होती है. इन टीशर्ट की कीमत 45 से लेकर 60 हजार रुपये तक होती है. फिर जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है वो है Mc Stan के जूते. जूते भी वह अमीरी और जॉर्डन के पहनते हैं. इनकी कीमत भी 60 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा रिंग की कीमत भी दो ढाई लाख है.