पिछले करीब एक महीने से सिनेमा घरों में रॉकी भाई का तूफान देखने को मिल रहा था. लेकिन अब यह तूफ़ान थम गया है क्योंकि उसके सामने अब हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज 2 आ गई. जी हां साउथ फिल्मों के जलवा दिखाने के बाद अब हॉलीवुड फिल्म भारत में अपनी धूम मचाने आ गई है. इस फिल्म ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और इसका सीधा असर केजीएफ 2 की कमाई पर पड़ा है.
आपको बता दें कि, फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को लेकर बीते कई हफ्तों से हाइप बनी हुई थी. ऐसे में जैसे ही फिल्म रिलीज हुई फैन्स सिनेमा घरों में टू’ट पड़े और बम्पर कमाई दर्ज हुई.
गौरतलब है कि, अभी तक कई बॉलीवुड फ़िल्में आई लेकिन वह केजीएफ 2 को रोकने में कामयाब नहीं रहीं। लेकिन अब ऐसा लग रहा कि, यह मार्वल सीरीज की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज के आगे रॉकी भाई का जादू फीका पड़ गया.
जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में ही बंपर कमाई हुई थी. इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा था कि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.
20 करोड़ तो एडवांस बुकिंग से आ गए थे
पहले दिन की अधिकतर टिकटें एडवांस बुकिंग में ही बुक हो चुकी थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से पहले ही करीब 20 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग शुक्रवार के लिए कर ली थी.
फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज से महीने भर पहले खुलना भी किसी हॉलीवुड के लिए एक नया प्रयोग रहा. इसी वजह से पहले दिन का कलेक्शन भी 30 करोड़ के पार रहा.
5 भाषाओं और 2500 स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज
जी हां डॉक्टर Strange 2 को भारत में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि, फिल्म अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है.
इसके साथ ही रिलीज से पहले जो क्रेज था वह बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला और अब दो दिन में बंपर कमाई दर्ज की.
उधर स्क्रीन की बात करें तो इससे पहले एवेंजर्स और स्पाइडर मैन को भी शुरुआत में करीब 2700 स्क्रीन्स ही मिली थीं. लेकिन बाद में यह आंकड़ा 5000 स्क्रीन तक पहुंच गया था.
चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बनी
फिल्म ने रिलीज के साथ ही नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज का कलेक्शन हालांकि एमसीयू की पिछली फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ से कम रहा रहा.
लेकिन देश में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग के मामले में इसने चौथी पोजीशन पा ली है. तो वहीं इस फिल्म ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर धू’म मचा रही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को पहली बार चुनौती पेश की है.
दो दिन में हुई इतने करोड़ की कमाई
बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो शुक्रवार सभी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर करीब 37 करोड़ रुपये की टिकटें बिकीं.
फिल्म का पहले दिन का नेट कलेक्शन करीब 27.50 करोड़ रुपये के आसपास रहा. अनुमान के मुताबिक फिल्म के अंग्रेजी भाषा के संस्करण का कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा और इसके बाद फिल्म के हिंदी संस्करण ने कमाई की.
वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने करीब 26 करोड़ का नेट क्लेलशन किया है. इस हिसाब से मात्र 2 दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
इसी तरह से परफॉर्मेंस जारी रहा तो यह फिल्म एक हफ्ते में असानी से 250 करोड़ का कारोबार कर लेगी. यह तो सिर्फ भारत का है, वर्ल्डवाइड तो यह 3000 करोड़ तक भी जा सकता है.
बता दें कि नेट कलेक्शन से ग्रॉस कलेक्शन अधिक होता है क्योंकि उसमे टैक्स भी जुड़ा रहता है. अगर टैक्स हटाने के बाद प्रॉफिट की बात करते हैं तो उसे नेट कलेक्शन कहा जाता है.
ऐसे में अब केजीएफ 2 का क्रेज डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के आगे कम हो गया है और आने वाले समय में भी यह जारी रहने की उम्मीद है. इस अनुसार अब केजीएफ को 450 करोड़ पहुंचने में परेशानी हो सकती है. हालांकि फिल्म पहले ही भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.