आयुष्मान ज़्यादा खुराना जी हां यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह अभिनेता अपनी हर फिल्म में कुछ ज्यादा कर जाता है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गे बनकर दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया है. यही नहीं अब इस फिल्म पर आम लोग और स्टार्स के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति (Donald trump) ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ऐसे में अब आयुष्मान के लिए यह किसी ख़ुशखबरी से कम नहीं होगा।
गे कपल पर आधारित फिल्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया
बॉलीवुड में हिट की गारंटी बन चुके आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्म के साथ एक नया मैसेज देने किन कोशिश करते हैं. इस बार एक गंभीर मुद्दे पर फिल्म (Donald trump on Shubh mangal) लेकर आये हैं जो एक ‘गे कपल’ की स्टोरी है. इस फिल्म को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है.
लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर अब दुनिया के सबसे चर्चित हस्ती ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल अमेरिकी मानवाधिकार संरक्षक Peter Tetchell ने एक ट्वीट किया और लिखा, “समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब नई बॉलीवुड ‘गे’ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों पर अपना असर डालने को तैयार है.” पीटर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमेंट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘ग्रेट.’ डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
फिल्म ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग के साथ करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. समलैंगिक प्रेमी युगल पर आधारित आयुष्मान खुराना की यह फिल्म दर्शकों को खासा पसंद आ रही है. हर कोई इसकी तारीफ़ करता नजर आ रहा है, तो वहीं अब अमेरिकी रष्ट्रपति ने भी इसका जिक्र कर दिया है जिसके बाद इसको और अधिक फायदा होने वाला है.