कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए भारत सरकार ने लॉक डाउन (Lock down) किया है. सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है, ऐसे में कई लोग इसका पालन भी कर रहे हैं और अपने-अपने घरों में कैद हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर यह मांग उठी थी कि, एक बार फिर रामायण (Ramayna) और महाभारत (Mahabharat) का प्रसारण शुरू करवाया जाए. बस फिर क्या था लोगों की मांग और ताजा हालातों को देखते हुए दूरदर्शन (Doordarshan) ने सालों बाद एक बार फिर इसका प्रसारण शुरू कर दिया है.
वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग शुक्रिया अदा करते और अपनी ख़ुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली जिसमे खुद प्रकाश जावड़ेकर भी टीवी के सामने बैठकर रामायण देखते नजर आ रहे हैं.
लॉक डाउन के बीच शुरू हुआ रामायण और महाभारत का प्रसारण
देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में हर कोई अपने घर में बैठा है और अपने-अपने अंदाज में समय व्यतीत कर रहा है. इसी बीच कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह मांग की कि, एक बार फिर रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू करवाया जाए. वहीं अब दूरदर्शन ने लोगों की डिमांड को देखते हुए आज से रोजाना दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे इसका प्रसारण शरू कर दिया है.
इसको लेकर अब हर कोई खुश नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 1988-90 के बीच दूरदर्शन पर हर रोज महाभारत और रामायण का प्रसारण किया जाता था. इस दौरान हर तरफ सडकों पर सिर्फ सन्नाटा ही नजर आता था. ऐसे में अब जब लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं तो उनके लिए यह शुरू कर दिया गया है.