Drishyam 2 Box Office: बड़े बड़ों को अजय ने छोड़ा पीछे, 7 दिन में कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस..

अजय और तब्बू की पॉपुलर जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से कमाल कर दिया है. उनकी हालिया रिलीज दृश्यम 2 (Drishyam 2 Box Office) ने बड़े बड़ों को हैरान कर दिया है. इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बनने के साथ दर्शकों को सिनेमा घरों में लाने पर मजबूर कर दिया. जहां अभी तक अक्षय से लेकर आमिर जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पा रही थीं. उसी समय विजय सालगोंकर बनकर आये अजय ने ध’मा’ल मचा दिया है. अब तो हर तरफ इसके ही चर्चा हो रहे.

2015 में आई दृश्यम ने भी लोगों का दिल जीता था. वहीं अब फिर से करीब 7 साल बाद वापस आये अजय ने विजय सालगोनकर बनकर अपना जलवा दिखा दिया है. इस बार अजय के सच को बाहर निकालने के लिए अक्षय खन्ना आये हैं. लेकिन उनपर भी अजय भारी पड़ गए. अब फिल्म का बिजनेस फिल्म मेकर्स को खुशी से भर चुका है.

Drishyam 2 Box Office

जाहिर है फिल्म ने शुरुआत से ही शानदार बिजनेस हासिल किया जिसका नतीजा यह रहा कि फिल्म 5 दिन में ही 100 करोड़ के करीब पहुंच गई थी, और अब 7 दिन में तो यह आंकड़ा 130 करोड़ के पास पहुंच गया. पहले दिन जहां फिल्म ने करीब 16 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस 21.55 करोड़ रहा और फिर तीसरे दिन यह आंकड़ा 27. 25 करोड़ पहुंच गया.

इसके बाद सोमवार से लेकर शुक्रवार तक भी फिल्म का शानदार कलेक्शन देखने को मिला. इस तरह से अब फिल्म (Drishyam 2 Box Office) 7 दिन में 127 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि यह आसानी से 150 करोड़ से अधिक का लाइफटाइम कलेक्शन कर लेगी. जोकि इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म साबित होगी.

इससे पहले कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiya 2 और रणबीर आलिया की ब्रह्मास्त्र ने यह कमाल कर दिखाया था. तो वहीं अब अजय ने भी अपने स्टारडम का जलवा दिखा दिया और तब्बू के साथ मिलकर उनकी जोड़ी ने फिर कमाल कर दिया है जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी में बनीं दोनों फिल्में मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनीं फिल्मों का रीमेक हैं.

मलयालम भाषी ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं, हिंदी में आई अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘दृश्यम’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. और अब कमाई (Drishyam 2 Box Office) के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ते हुए 130 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही यह साल 2022 की तीसरी सबसे सफल हिंदी फिल्म बन गई.

Leave a Comment