18 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म (Drishyam 2) का जलवा अभी भी बरक़रार है. जी हां हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की जो पिछले साल 2022 के नवंबर महीने में रिलीज हुई. लेकिन डेढ़ महिने बाद भी फिल्म दर्शकों की पसंद बनी हुई है. जबकि इस बीच हॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म अवतार 2 भी सिनेमा घरों में लगी है. लेकिन दर्शक दोनों फिल्मों को प्यार दे रहे और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बन रहे.
यही नहीं दृश्यम 2 (Drishyam 2) की अपार सफलता से हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड को भी एक नई उड़ान मिल गई. अब तो साल 2023 शुरू हो गया है और इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में आनी हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के लिए जो एक साल खराब रहा वह अब फिर से पटरी पर आ गया.
यह भी पढ़ें: Bhola teaser: जेल में बंद गीता पढ़ते नजर आए अजय, माथे पर भभूत वाले लुक ने लोगों का खींचा ध्यान
45 दिन से फिल्म का जादू बरकरार
अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को रिलीज हुए करीब 45 दिन हो गए हैं. लेकिन फिल्म दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि नए साल पर भी लोग जमकर फिल्म देखने पहुंचे और रविवार यानि 1 तारीख को शानदार कलेक्शन हुआ.
इससे आप समझ सकते हैं कि फिल्म का क्रेज दर्शकों में किस प्रकार बना हुआ है. लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है जब कोई बॉलीवुड फिल्म इतने लंबे समय तक सिनेमा घरों में लगी है और कमाई में नए रिकॉर्ड बनाते हुए नंबर 1 बन गई हो. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना समेत कई दिग्गज कलाकार हैं. इससे पहले यह नजारा भूल भुलैया 2 और ब्रह्मास्त्र के साथ देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: Flop Movies of 2022: इन स्टार्स के लिए बेहद खराब रहा साल, किसी की 4 तो किसी की 2 फिल्में हुई फ्लॉप
230 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
जी हां 45 दिन बाद भी फिल्म (Drishyam 2 Box office 7th week) की कमाई जारी है और अब यह आंकड़ा 230 करोड़ पार कर गया है. फिल्म को नए साल का भी शानदार फायदा मिला और रविवार और सोमवार को भी कलेक्शन जो आया वो रिकॉर्ड नंबर रहा. रविवार को फिल्म ने करीब सवा 2 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद सोमवार को भी 1 करोड़ के करीब रहा. इस तरह से अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 237 करोड़ के करीब हो गया है. यानी फिल्म 245 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन कर लेगी.