एनिमल के तूफान के बाद अब दो बड़ी फिल्म एक साथ आ रही है. इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग आज पूरी तरह से खुल गई. फिर क्या था अब देश और विदेश में हलचल तेज हो गई. Dunki Vs Salaar Advance Sale जबरदस्त नजर आ रही है. कहीं शाहरुख़ की फिल्म आगे है, तो कहीं प्रभास की फिल्म का जलवा नजर आ रहा. ऐसे में अब दोनों स्टार्स के फैन भी आपस में भिड़े पड़े हैं और अपने स्टार को ज्यादा बड़ा बताने में लगे हैं. फ़िलहाल दोनों की एडवांस बम्पर अंदजा में शुरू हुई है.
Dunki Vs Salaar Advance Sale शुरू हुई
जी हां दिसंबर में फिर से दो बड़ी फिल्मों का आमना सामना होने जा रहा है. एक तरफ दो मेगा ब्लॉकबस्टर देकर आ रहे किंग खान हैं. तो दूसरी तरफ एक बड़ी सुपरहिट का इन्तजार कर रहे प्रभास हैं. ऐसे में अब देखना होगा की इस बार दोनों में से किसको जनता का ज्यादा प्यार मिलता है. फिलहाल अभी तो दोनों ही फिल्मों के प्रति जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है.
एडवांस बुकिंग शुरू होते ही जनता अपनी टिकट बुक करने के लिए टूट पड़ी है. ऐसे में हिंदी दर्शकों के बीच शाहरुख़ खान की फिल्म Dunki का ज्यादा शोर है. अब तक 12 बजे तक के जो नंबर आये हैं वह करीब 30 हजार टिकट सेल के हैं. तो उधर साऊथ में प्रभास की फिल्म का तूफानी अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस टिकट सेल अभी करीब 32 हजार है. यानी अब यह मामला काफी दिलचस्प हो गया है की कौन सी फिल्म एडवांस सेल के मामले में आगे निकलने वाली है. यह अब देखना होगा की एडवांस सेल में कौन बाजी मारता है. फ़िलहाल हिंदी में सालार फिल्म को काफी कम स्क्रीन मिली हैं.
#Dunki has sold 25500 Tickets at National Chains till 12 PM.
BRILLIANT START
South Market & Mass Territories advance has started to open, will see big escalation in bookings now. #ShahRukhKhan pic.twitter.com/3it4Arag9m
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 17, 2023
विदेशों में Salaar Vs Dunki एडवांस सेल कैसी है?
उधर बात करने वर्ल्डवाइड लेवल की तो यहाँ पर सालार फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले खुल गई थी. ऐसे में सालार की सेल ज्यादा नजर आ रही है. हालाँकि यह अलग अलग देश में अलग अलग है. ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में डंकी की एडवांस सेल ज्यादा है. जोकि कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी. लेकिन फिर भी वर्ल्डवाइड लेवल पर शाहरुख़ की फिल्म प्रभास की फिल्म लगभग बराबर का एडवांस सेल करने में कामयाब हुई है.