देश में जहां लोग कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. तो इसी बीच कई शहरों में भूकंप (Earthquake) और आंधी (Dust Storm) भी चल रही है. इसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो भगवान भी परीक्षा ले रहे हैं. जी हां हाल ही में राजधानी दिल्ली में लगातार दो दिन भूकंप आने के बाद अब असम में धूल भरी अंधड़ चली है. जी हां असम से वीडियो सामने आया है जहां कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच धूल भरी आंधी चली है.
कोरोना संकट के बीच आई धूल भरी आंधी
देश भर में जहां लोग कोरोना के संकट (Corona pandemic) से जूझ रहे हैं, तो इसी बीच अब असम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच अब धूल भरी अंधड़ (Dust Storm in Assam) चली है जिससे लोग और अधिक परेशान हो गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बाहर टहल रहे लोगों को अचानक धूल भरी आंधी आने के बाद परेशानी हुई.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1250347864544268290
वहीं लोग जल्द से जल्द अपने घरों की ओर भागते हुए नजर आये. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि, आंधी (Dust storm in Assam) कितनी जोर चल रही है कि, चारों तरफ सिर्फ मिट्टी के गुब्बार ही नजर आ रहे हैं.