युट्यूबर Elvish से ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 घंटे की पूछताछ, बाहर निकले तो लटका हुआ था चेहरा

युट्यूबर एल्विस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लेती हैं. वह एक न एक विवाद में फंसा ही रहता है. कभी मारपीट, तो कभी सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगता है. इस बीच अब ईडी ने एल्विस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ बुलाया. यह पूछताछ दिल्ली ऑफिस में नहीं बल्कि लखनऊ ऑफिस में हुई. सुबह एल्विस ऑफिस पहुँच गया था और उससे 9 घंटे तक पूछताछ चलती रही.

ईडी ऑफिसर्स ने एल्विस से की 9 घंटे की लम्बी पूछताछ

जी हां, एल्विस फिर से एक नई मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है की, एल्विस को अब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दौरान जब एल्विस लखनऊ ईडी ऑफिस (ED Interrogate Youtuber Elvish) पहुंचा तो वह काफी उदास सा नजर आ रहा था. मीडिया वालों ने उसे घेर लिया और कई सवाल किये. लेकिन वह बिना ज्यादा कुछ बोले- अंदर चला गया. इस दौरान एल्विस के साथ उसके पिता जी भी मौजूद थे. जो सारे पेपर और डॉक्युमेंट लेकर पहुंचे हुए थे.

बाहर मीडिया वाले और एल्विस के साथी इन्तजार कर थे वो कब बाहर आएगा. लेकिन ऑफिस में उससे बड़ी लम्बी 9 घंटे की पूछताछ हुई. अब इस दौरान क्या क्या सवाल किये गए यह सब अभी सामने नहीं आया है. लेकिन एल्विस जब 9 घंटे बाद बाहर आया तो वह काफी उदास नजर आ रहा था और उसका चेहरा लटका हुआ था. फिर बाहर आने के बाद भी मीडिया के सवालों का ज्यादा जवाब नहीं दिया.

Leave a Comment