देश में जारी सियासी हल’चल के बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर एक बार फिर ED ने छा’पेमा’री की है. बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख (ED reach Anil deshmukh house) पर लगाए 100 करोड़ की व’सू’ली के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार देशमुख के घर पर छा’पा मा’रा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की दो टीमें देशमुख के घर में तला’शी ले रही हैं। इससे पहले ED उनके घर पर 25 मई को छा’पेमा’री कर चुकी है। यही नहीं ED से पहले CBI ने भी उनके 12 ठिकानों पर छा’पे मा’रे थे।
ताजा जानकारी के मुताबिक ED की कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और अभी तक जारी है। ED ने देशमुख के खिलाफ मनी लॉ’न्ड्रिं’ग के तहत केस दर्ज किया है।
इसी बीच अब इस मामले को लेकर एक बार फिर ईडी ने देशमुख पर शिकं’जा क’सा है. हालांकि, ईडी की इस छा’पेमा’री में क्या-क्या मिला है, अब तक इसकी डिटेल सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि देशमुख से इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले ईडी ने गुरुवार को डीसीपी राजू भुजबल का बयान दर्ज किया था। अप्रैल में सीबीआई ने मामले के सिलसिले में देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके चार परिसरों पर छा’पेमा’री की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित दोनों घरों पर जांच कर रही है. बताजा है रहा है कि, छा’पेमा’री से पहले ईडी की टीम शिवाजी नगर स्थित सागर भटेवार के आवास और दफ्तर समेत कम से कम तीन जगहों पर छा’पेमा’री कर चुकी है। समझा जाता है कि भटेवार का देशमुख के साथ कुछ वित्तीय लेन-देन था।
यह पता चला है कि नागपुर में देशमुख (ED reach Deshmukh House) के तीन करीबी सहयोगी ईडी के र’डा’र पर आ गए थे, जब उनके बैंक के लेन-देन ने उन्हें एनसीपी नेता और उनके परिवार से जोड़ दिया था।
अनिल देशमुख पर ये हैं आरोप
बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीब ढाई महीने पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की व’सू’ली का टारगेट दिया था।
हालांकि, अनिल देशमुख ने आरोपों से इंकार किया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से CBI जांच के आदेश के बाद देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तो अब इस मामले में अभी भी देशमुख की मु’श्कि’लें कम नहीं हुई हैं. वह ईडी और सीबीआई के निशाने पर बने हुए हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस छा’पेमा’री में आज क्या समाने आता है.
ED के केस में अनिल देशमुख के अलावा उनके करीबियों के भी नाम थे, जिन पर अब शिकं’जा कसा जा रहा है। बता दें कि, व’सू’ली के आरोप लगने के बाद ही देशमुख को पद से हटना पड़ा था.