इंग्लिश पॉप स्टार एड शीरन इन दिनों इण्डिया टूर पर आये हुए हैं. तीन दिन के इण्डिया विजिट में उन्होंने कई बड़ी हस्तियों से भी मुलाक़ात की. इसके बाद अब बीते दिन उनका मुंबई में एक बड़ा म्यूजिक कंसर्ट था. लेकिन कंसर्ट में जब पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत की एंट्री हुई तो हर कोई दीवाना हो गया रु पूरी महफ़िल उन्होंने लूट ली. यह नजारा अब दुनिया भर में वायरल है जो पहली बार देखने को मिला है.
एड शीरन ने दिलजीत के साथ गाये पंजाबी सांग
जी हां यह पहला मौका था जब एड शीरन के साथ दिलजीत दोसांझ ने स्टेज शेयर किया और वो भी उन्ही के कंसर्ट में. जिसको देखकर इण्डिया के साथ ही विदेश के लोग भी दीवाने हो गए हैं. जाहिर है यह पहली बार देखने को मिला जब एक इंग्लिश स्टार के साथ पंजाबी सुपरस्टर ने कंसर्ट में स्टेज शेयर किया.
फिर क्या था यह नजारा देख कंसर्ट में मौजूद लाखों लोग तो झूमे ही. अब पूरी दुनिया में म्यूजिक लवर्स इस वीडियो को देखकर नाच रहे हैं. उसे भी दिलचस्प बात यह रही की एड ने दिलजीत के साथ पंजाबी में गाने गाये और फिर जो जोश और ऐक्साइटमंट लोगों में दिखी वह ऐतिहासिक बन गई. लोग कह रहे- इस साल कई कोलेबरेशन देखें लेकिन इसने तो दिल जीत लिया.
Ed Sheeran inviting Diljit Dosanjh to perform Lover together is an unparalleled moment in pop culture history. pic.twitter.com/b6dw3MccQH
— Samarth (@iamstake) March 16, 2024
मैथमेटिक्स टूर पर आये हैं एड शीरन
बता दें, एड शीरन अपने मैथमैटिक्स टूर पर इंडिया आये हुए हैं, मुंबई के सबसे बड़े ग्राउंड में उनका म्यूजिक कंसर्ट हुआ जिसमे लाखों लोग पहुंचे थे, एड खुद गिटार के साथ गाने गा रहे थे. तो उधर दिलजीत ने भी जमकर डांस ाकरते हुए सांग गाये फिर तो दर्शक और फेन्स पूरी तरह से झूमते रहे. एड ने भी दिलजीत के साथ लवर सांग पंजाबी में गाया.