देश भर के लोगों द्वारा आ’लोचना झेलने के बाद आख़िरकार एकता कपूर (Ekta kapoor Apologise) ने माफ़ी मांग ली. जी हां अपनी एक वेब सीरीज को लेकर एकता पिछले काफी समय से वि’वादों में घिरी हुई थीं. वहीं अब खबर सामने आई है कि, एकता ने माफ़ी मांग ली है. एकता ने वीडियो जारी कर सभी से माफ़ी मांगी है. लेकिन एकता ने उनको मिलने वाली ध’म’कियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अपमा’नजनक दृश्य दिखाए जाने को लेकर एकता ने मांगी माफ़ी
जी हां देश भर में जबरदस्त आलोचना झेलने के बाद अब आखिरकार एकता ने माफ़ी (Ekta kapoor Apologises) मांग ली है. एकता ने शोभा डे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत में इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एकता ने कहा- ‘पुलिस द्वारा एफआईआर खारिज करने के बावजूद हमारी टीम ने शो से उस कं’टेंट को हटा दिया है. ताकि किसी की भावनाएं आ’हत ना हों. हा’लात की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए मैं ये मानती हूं कि शो में दिखाया गया आ’पत्तिज’नक सीन, हमारी ओर से हुई चू’क थी. मार्च में आए एपिसोड को हमारे द्वारा प्रोड्यूस नहीं किए जाने के बावजूद हम ये कह रहे हैं.’
वहीं अब एकता यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो Viral bhayani नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर जाकर सुन सकते हैं. हमने वीडियो यहां पर इसलिए शेयर नहीं किया क्योंकि उसमे अ’पश’ब्द थे. ऐसे में आप इस पेज पर जाकर एकता का पूरा बयान सुन सकते हैं, जिसमे वह सेना के जवानों से माफ़ी मांग रही हैं.