सुशांत के नि’धन को एक महीने से ज्यादा हो गया है. उनके फैंस आज भी मा’यूस नजर आ रहे हैं और वह लगातार CBI जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं कई सेलिब्रिटीज भी उनकी याद में भावुक नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब एकता कपूर (Ekta kapoor Missing Sushant) ने भी उनको याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की है. एकता ने सुशांत के साथ अपनी कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम बहुत याद आओगे।
वहीं अब यह पोस्ट (Ekta kapoor Post for sushant) काफी चर्चा में बनी हुई है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर एकता ने सुशांत की याद में क्या लिखा है.
सुशांत की याद में भावुक हुई एकता कपूर
गौरतलब है कि, सुशांत के नि’धन के बाद से उनके फैंस बेहद भावुक हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार अपना द’र्द बयां कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच अब एकता कपूर (Ekta kapoor share sushant photo) ने भी उनके लिए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी है. हाल ही में एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी कुछ बहुत पुरानी फोटो शेयर कीं.
खास बात यह है कि, यह फोटो काफी खूसबूरत और प्रेम को दर्शाते हुए नजर आ रही है. फोटो में एकता कपूर सुंशांत सिंह को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है जिसके साथ उन्होंने लिखा हो कि, “रेस्ट इन पीस सुशी!! जब हम किसी टूट’ते हुए तारे को देखेंगे तो ये जानकर विश मांगेंगे कि वो तुम हो!! तुमसे हमेशा प्यार रहेगा।” इस पोस्ट को शेयर करके उन्होंने एक बार फिर से सुशांत को याद किया है. वहीं अब लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कुछ लोगों ने एकता की आलोचना भी की.