ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी इस बार भी चुनावो मैदान में हैं. उन्हें भाजपा ने फिर से मथुरा से टिकट दिया है और वह चुनाव प्रचार में लगी हैं. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे वह घूम घूमकर प्रचार कर रहीं और जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रही हैं. इसी बीच अब उनकी दोनों बेटियां ईशा और अहाना भी मम्मी के समर्थन में मथुरा पहंच गई हैं.
ईशा देओल ने मथुरा पहुंचकर मम्मी Hema के लिए मांगे वोट
जी हां देओल परिवार से इस बार सिर्फ हेमा ही चुनाव मैदान में हैं. सनी देओल को टिकट नहीं मिला. लेकिन उधर हेमा ने बाजी फिर मारी है और अब वह जनता के बीच जाकर उनसे समर्थन मांग रह, इस बीच अब उनकी बेटियां भी मथुरा पहुँच गई और मम्मी के लिए प्रचार किया, दोनों ने जनता के बीच जाकर भी बात की और सभी से समर्थन करने की अपील की.
ईशा देओल अपनी मां और मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में चुनाव अभियान के दौरान छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लेने पहुंचीं। देखें तस्वीरें… #EshaDeol #LokSabhaElections2024 #Politics
अधिक खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें -… pic.twitter.com/KsSo5PwRAs— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 20, 2024
ईशा और अहाना देओल का वडियो और फोटोज चर्चा में हैं. इसमें वह कहती नजर आ रहीं- मथुरा में काफी विकास हुआ है, यहाँ की जनता का मम्मी को पूरा स्पोर्ट है और वह इस बार भी भारी वोटों से जीतेंगी. तो उधर ईशा और अहाना ने कुछ स्टूडेंट से भी मुलाकात की. अब देखना होगा इस बार हेमा क्या कमाल करती हैं.
#UttarPradesh | BJP candidate from Mathura constituency #HemaMalini's daughters #EshaDeol and #AhanaDeol visit Mathura
"There are a lot of supporters in Mathura. The people here want my mother to win and stay in Mathura… She still has a lot more to do," says Esha Deol. pic.twitter.com/wrpu1sKatD
— The Times Of India (@timesofindia) April 20, 2024
हेमा एक बयान को लेकर आलोचना झेल रही
आपको बता दें, हाल में हेमा मालिनी का एक वीडियो समाने आया था. जिसमे वह रिपोर्टर के विकास और क्षेत्र में काम को लेकर पूछे गए सवाल पर अजीबोगरीब जवाब देते नजर आई थीं, हेमा ने कहा था- देखिये मैंने कैफ विकास कराया है, लेकिन अब इतना काम हुआ की याद नहीं है. इस बयान ने उनकी जमकर फजीहत कराई थी.