टीवी का सबसे विवा’दित शो Big Boss इन दिनों सुर्ख़ियों में है. नया सीजन शुरू होने के बाद से इसके साथ फिर विवा’द जुड़ते नजर आये. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान फीमेल कंटेस्टेंट सिद्धार्थ को इम्प्रेस करने के लिए कुछ ऐसा कर रही थीं. जिसको देखने के बाद लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया था. तो वहीं हर बार इसमें नए लोग आते हैं और वह भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने चाहते हैं. ऐसे में हाल ही में बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट्स (Ex Contestants reveal truth of Big Boss House) ने इस शो के बारे में कई चौं’काने वाले खुलासे किये हैं.
जाहिर है इस शो के साथ विवा’द तो शुरू से ही जुड़ते रहे हैं. वहीं शो में आने वाले कंटेस्टंट जब बाहर जाते हैं तो कई आरोप भी लगाते हैं कि, जो अच्छा खेलता है वो भी जीत नहीं पाता। ऐसे में अब बिग बॉस के घर के अंदर के राज ए’क्स कंटेस्टेंट (Ex Contestant Reveal truth of Big Boss) ने खोले हैं जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान इस सर्वा’इ’वल किट को पर्सनैलिटी से जोड़ती हैं. गौहर ने कहा कि, ‘शो जीतने का कोई फॉर्मूला नहीं है, लेकिन इसका बड़ा सं’बं’ध आपकी पर्सनैलिटी से है. आप क्या हैं और दर्शकों से कितनी अच्छी तरह जुड़ते हैं, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है. हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है. बस ये पता होना चाहिए कि उसे दर्शकों के सामने कैसे दर्शाएं.’
7वें सीजन की अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi Reveal About Big Boss Win Secret) बीच में ही शो छोड़ना चाहती थीं. वो कहती हैं, ‘घर में रहना आसान नहीं है. मुझे याद है कि ऐसा समय आ गया था, जब मुझे लगता था कि मुझे अपनी बेटी से मिलने के लिए शो छोड़ना पड़ेगा. मुझे नहीं पता था कि दोबारा मुझे ये मौका मिलेगा या नहीं इसलिए मैं इसे छोड़ना नहीं चाहती थी.’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13वें सीजन के स्टार पारस छाबड़ा का कहना हैं कि, ‘लोग एक सच्चे व्यक्ति से प्यार करते हैं. आप जैसे हैं, वैसे रहें. यदि कुछ गलत होता है, तो भी अपने विश्वासों के साथ मजबूती से खड़े रहें.’
एक इंटरव्यू के दौरना कंटेस्टेंट ने अपना एक्सपीरियंस और शो के सारे राज बताये हैं. माहिरा शर्मा अपनी की राय देती हुई कहती है कि. ‘मुझे लगता है कि मेरी ईमानदारी और वास्तविकता ही काम आई. मैं केवल किसी चीज के लिए दूसरों के साथ सं’बं’ध नहीं बना सकती.’
13वें सीजन की हाउसमेट आरती सिंह कहती हैं, ‘मुझे पता था कि ये खुद को साबित करने का मेरा आखिरी मौका था. यदि मैं कहूं कि घर में रहना आसान था, तो यह झूठ होगा. घर में रहने के दौरान मुझे पै’निक अटै’क होता था और यह सब नेशनल टीवी पर दिखाई देता था. मैंने अपनी हर असलियत दिखाई, फिर चाहे वो कॉन्फिडेंस था या मेरा ओवरस्मार्ट या फिर ‘लल्लू’ की तरह दिखना, वो सब असल था. लोग सच्चाई और ईमानदारी की सराहना करते हैं.’
वो कहती हैं, ‘अप’मान’जनक व्यवहार आपको जीवित रहने में मदद कर सकता है, लेकिन ये बहुत नका’रा’त्मक असर भी डाल सकता है. मुझे याद है कि सलमान सर हमें चे’ता’वनी देते थे कि शो के बाहर भी जिंदगी है और हमें खुद को गरिमापूर्ण तरीके से पेश करना है.’