सुशांत के नि’धन को 4 महीने से भी अधिक हो गया है. लेकिन आज भी उनके फैंस न्याय के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. देश के साथ ही विदेशों में भी लोग JusticeForSSR मुहीम के तहत लगातार सड़कों पर मार्च (fans Demands Justice for SSR in Kolkata) निकाल रहे हैं. इस कड़ी में अब कोलकाता की सड़कों पर लोग उतरे और उन्होंने नारे लगाए- हम होंगे कामयाब एक दिन.. वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
जाहिर है सुशांत के फैंस लगातार यह कह रहे हैं कि, उनके हीरो को न्याय मिलना चाहिए। बता दें कि, एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स काफी नाराज हैं, लेकिन वह लगातार आवाज उठा रहे हैं.
कोलकाता की सड़कों पर सुशांत के फैन्स ने निकाला मार्च
जी हां देश के अलग-अलग शहरों से लगातार सुशांत (fans Demands Justice for SSR in Kolkata) को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठ रही हैं. इसी बीच अब दुर्गा पूजा से पहले कोलकता शहर में सुशांत के लिए लोगों ने मार्च (Justice for SSR March In Kolkata) निकाला। इस दौरान भारी संख्या में महिलायें शामिल रही और उन लोगों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए दिखे। महिलायें लगातर नारे लगा रही थीं- हम होंगे कामयाब एक दिन एक दिन.. यानि सभी को उम्मीद है कि, उनके अभिनेता को न्याय जरूर मिलेगा और जब तक नहीं मिलेगा वह लोग इसी तरह से आवाज उठाते रहेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, भारी संख्या में महिलायें हैं. वह सभी अपने हाथों में सुशांत के बैनर और पोस्टर लिए हुए ऐन और उसपर justiceforsushant लिखा है. आपको बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से लोग सड़क पर उतरकर न्याय के लिए आवाज बुलदं कर रहे हैं. इससे पहले भी अमेरका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ चुकी हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/aTksQoDKLnU?list=PLjTbijxBmDd0NmO_tUbJ3Sx7IsrFIc3Zi
सुशांत की टी शर्ट पहने नजर आये युवा
दरअसल दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता में सुशांत के लिए दो दिनों का एक मार्च आयोजित किया गया था. इसमें आप देख सकते हैं कि, युवाओं के साथ ही काफी अधिक संख्या में लडकियां और महिलायें नजर आ रही हैं. सभी लोग सुशांत के बैनर और पोस्टर लिए हुए हैं. हाथों में कैं’ड’ल लेकर जोर जोर से गाना गए रहे हैं- हम होंगे कामयाब एक दिन एक दिन.
तो वहीं कुछ युवा हैं जिन्होंने सुशांत की फोटो प्रिंट वाली टीशर्ट पहनी हुई है. वह सभी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं. यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसपर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.
लंदन के लोगों ने पीएम मोदी से लगाई सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार
देश में पिछले लम्बे समय से फैंस आवाज बुलंद किये हुए हैं. तो वहीं देश के बाहर अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी सुशांत के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब लंदन (NIR in London raise Voice for Sushant) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है जिसमे लोग पीएम मोदी से सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
सुशांत की बहन श्वेता द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप में साफ देख सकते हैं कि, लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं. उसमे लिखा है- लंदन के एनआरआई पीएम मोदी से यह अपील करते हैं की- सुशांत के ह’त्या’रों को अ’रे’स्ट किया जाए. वहीं एक युवती हाथ में लाउड स्पीकर लिए जोर जोर से अनाउंस भी करती नजर आ रही है. यही नहीं लोगों ने सुशांत के लिए एक कार रैली भी निकाली.
भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार उठा रही थीं आवाज
सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. वह सुशांत के फैन्स को अपनी ए’क्स’टें’डेड फैमिली मानती हैं. हाल ही में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें. अंकिता लोखंडे ने भी श्वेता सिंह कीर्ति के इस मुहिम को स्पोर्ट किया है.