80 के हुए महानायक, ‘अमिताभ बच्चन मंदिर’ में पहुंचे फैन्स.. उतारी गई आरती, देखें फोटो

बॉलीवुड के महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश भर से उनके फैन्स बधाई दे रहे हैं. अमिताभ एक ऐसे अभिनेता हैं जिनको चाहने वाले देश और विदेश दोनों में हैं. कई ऐसे भी फैन्स हैं जिनके लिए अमिताभ भगवान के समान हैं. ऐसे ही कुछ फैन्स ने उनका एक मंदिर (Amitabh Bachchan Mandir) भी बनाया हुआ है. अब उनके जन्मदिन के मौके पर इस खास मंदिर में हर साल शानदार और भव्य अंदाज में पूजा की जाती है.

‘अमिताभ बच्चन मंदिर’ में उनके फैन्स आकर पूजा करते हैं. फूल माला चढ़ाकर बकायदा आरती की जाती है. यही नहीं यहां पर एक ‘अमिताभ चालीसा’ भी है जिसको भक्त यानी अमिताभ के फैन्स पढ़ते हैं और इसके बाद पूजा अर्चना की जाती है. इस बात को सुनकर आप हैरान होंगे, लेकिन यह सच है.

Amitabh bachchan mandir story

गौरतलब है कि, अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री के महानायक हैं, आज इस उम्र में भी वह बेहद फिट हैं और लगातार शानदार फिल्मों के जरिये फैन्स को एंटरटेन करने का काम करते हैं. तो दूसरी तरफ उनका स्टाइल और अंदाज हर किसी को पसंद आता है. वह सदी के महानायक ऐसे ही नहीं ,कहे जाते हैं. हर एक दर्शक उनको काफी पसंद करता है. फिल्म स्टार्स भी उनके फैन हैं.

इस क्षेत्र में बना है अमिताभ का मंदिर

इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन उनके फैंस के भगवान तुल्य हैं और फैंस ऐसा साबित भी कर चुके हैं. दरअसल अमिताभ (Amitabh bachchan Temple) का जो मंदिर बना है वह कोलकाता शहर में है. इस मंदिर को अमिताभ बच्चन फैंस असोशिएशन की ओर से कई साल पहले बनवाया गया है. इस मंदिर में अमिताभ की उनके कद से थोड़ी बड़ी मूर्ती लगाई गई है.

Puuja in Amitabh temple

बता दें यह मंदिर साउथ कोलकाता के श्रीधर राय रोड़ के बोंदेल गेट क्षेत्र में है. मंदिर में हर रोज फैंस अमिताभ बच्चन की 6 मिनट की फिल्मी आरती, 9 पन्ने की खास अमिताभ चालीसा (Amitabh Chalisa) और सं’क’ट मिटाने के लिए ‘अमिताभ नम:’ का जा’प किया जाता है. अब इस साल भी उनके जन्मदिन पर यहां से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. इस मंदिर में भक्त सुबह से ही अमिताभ के दर्शन करने के लिए लाइन में लगे रहे. लोगों ने आरती उतारी और अमिताभ चालीसा पढ़कर पूजा की.

अमिताभ बच्चन का मंदिर देखने विदेश से आते हैं लोग

ऐसा कहा जाता है कि, मंदिर को देखने के लिए देश विदेश से लोग बड़ी संख्या में आते हैं. यहां बिग बी द्वारा पहने गए उनके सफेद जूतों की भी पूजा की जाती है. मंदिर में उनकी एक मूर्ती को उस कुर्सी पर बिठाया गया है जिसका इस्तेमाल उन्होंने ‘ अ’क्स ‘ मूवी में किया था. हर साल उनके जन्मदिन पर पूजा के साथ-साथ उनकी कुशलता के लिए हवन भी करवाया जाता है.

Fans do Amitabh Chalisa in Amitabh Mandir

रिपोर्टस के अनुसार इस मंदिर को संजय पटोदिया ने बनवाया हैं. इस मंदिर के चढ़ावे के जरिए वह कई समाजसेवी कार्य कर चुके हैं. जब अमिताभ बच्चन को ये पता चला था कि उनका मंदिर बनाया गया है तो वे काफी भावुक हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने संजय पटोदिया को चिट्ठी भी लिखी थी और कहा था- ‘मुझे इंसान ही रहने दो भगवान का दर्जा मत दो.’

Leave a Comment