Raj Kundra Biopic: खुलेगा मास्क के पीछे का राज.. आ रही नई फिल्म, जाने टाइटल और डॉयरेक्टर का नाम

राज कुंद्रा आज वो नाम हैं जिनको बच्चा बच्चा जानता है. वह एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन किसी सेलब्रिट से कम नहीं. उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की पॉपुलर ऐक्ट्रेस हैं, तो वहीं राज भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने मास्क लुक को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. तो अब खबर है कि, जल्द ही Raj Kundra Biopic के जरिये इस मास्क का राज खुलने वाला है. इस राज से पर्दा उठाने के लिए फराह खान काफी चर्चा में हैं. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

क्या है Raj Kundra Biopic?

हाल के दिनों में फराह खान और मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो काफी चर्चा में था. इसमें फराह और मुनव्वर राज कुंद्रा को लेकर चर्चा करते नजर आये थे. अब ऐसा कहा जा रहा है कि, यह गॉसिप Raj Kundra Biopic को लेकर चल रही थी. जिसका पर्दफ़ाश जल्द होने वाला है. हाल में एक नया वीडियो आया जिसमे फराह और मुनव्वर के साथ मास्क पहना एक व्यक्ति भी नजर आया.,

साथ ही इस वीडियो के अंत में एक टाइटल लिखा था.. UT 69, बस फिर क्या था इसे देखकर लोगों के कान खड़े हो गए. ऐसा कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा पर बन रही फिल्म का टाइटल यही है. यह फिल्म कब रिलीज होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब फराह खान के साथ कॉमेडियन मुनव्वर भी इसपर बात कर रहे हैं, जिससे फैन्स में यह सवाल आ रहा कि, क्या वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

फराह खान बना रहीं Raj Kundra Biopic

जाहिर है फराह खान एक फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं. अब लम्बे समय बाद फिर से वह अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो हाल के दिनों में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर कुछ वेब सीरीज बनाया हैं. लेकिन अब वह Raj Kundra Biopic लेकर आ रही हैं. फराह खान और मुनव्वर का वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया है.

अब देखना होगा कि, फिल्म में मुनव्वर का क्या रोल रहने वाला है. वीडियो के लास्ट में फराह यह भी कहती हैं- तुम लोग जेल में ही सही थे,. यानी इस फिल्म में राज कुंद्रा के साथ ही मुनव्वर के जेल में जाने की कहानी भी देखने को मिल सकती है. फ़िलहाल यह फिल्म काफी चर्चा में आ गई है और तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Leave a Comment