OMG: अब अक्षय कुमार के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, कहा- इसकी फ़िल्में नहीं चलने देंगे..

अक्षय कुमार की फिल्म हाल ही थियेटर में रिलीज हुई है. इस फिल्म को ख़ास पसंद नहीं किया जा रहा है जोकि फिल्म के कलेक्शन से पता चल रहा है. या यूं कहें कि लोग अभी सिनेमा घरों में जाने से बच रहे हैं. लेकिन अब अक्षय के साथ एक और मुश्किल खड़ी हो गई है. अब किसानों (Farmers Angry on Akshay) ने अक्षय की फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जी हां बीते दिन यह खबर सामने आई कि, किसानों ने अक्षय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी फ़िल्में सिनेमा घरों में न चलने देने की चेतावनी दी. कुछ तस्वीरें भी सामने आई जिसमे कई किसान मूवी हॉल के बाहर ही प्रदर्शन करते नजर आये.

गौरतलब है कि, किसान पिछले करीब 9 महीने से कृषि कानून के विरोध में धरना दे रहे हैं. तो अब इन लोगों ने अक्षय के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. फैन्स और आम लोग इस मामले को सुनकर काफी हैरान होंगे। हम आपको बताते हैं कि, आखिर किसान अब अक्षय पर क्यों नाराज हो गए हैं.

किसान बोले नहीं चलने देंगे अक्षय की फिल्म
Image Credit: Google

तो मामला कुछ ऐसा है कि, अक्षय की फिल्म हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही कुछ जगह विरोध शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान अक्षय से इसलिए नाराज हैं कि, उन्होंने कृषि कानून पर कुछ भी नहीं बोला है. मीडिया से बातचीत में किसानों ने कहा कि अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर अब तक कोई पक्ष नहीं लिया है. इसलिए इस एक्टर की पंजाब में कोई भी मूवी प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी.

ऐसे में अब एक तरफ जहां फिल्म वैसे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. तो दूसरी तरफ अब पंजाब में फिल्म का विरोध शुरू हो गया है जो फिल्म की कमाई पर सीधा असर डालेगा। बताया जा रहा है कि, हाल ही में एक सिनेमा हाल के मेन गेट के आगे किसानों ने धरना दिया.

किसान बोले नहीं चलने देंगे अक्षय की फिल्म
Image Credit: Google

यही नहीं किसानों ने फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों को विरोध में काली पट्टियां भी दिखाईं और हॉल मैनेजर को मांगपत्र भी सौंपा. किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर शनिवार तक हॉल से मूवी को नहीं हटाया तो हॉल के बाहर धरना देंगे.

गौरतलब है कि अक्षय कुमारऔर वाणी कपूर की फिल्म ‘बेल बॉटम’ इस समय चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है. बड़े अर्से बाद कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है और सभी की नजर उनकी कमाई पर लगी हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर यानी चौथे दिन कमाई कुछ खास कमाई नहीं की. रिलीज के 4 दिन बाद भी फिल्म 15 करोड़ कलेक्शन करने में असफल रही है. तो अब पंजाब में भी अक्षय की फिल्मों का विरोध शुरू हो गया है जो आने वाले समय में फिल्म की कमाई पर गहरा असर डालेगा।

अक्षय के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
Image Credit: Google

कई राज्यों में तो सिनेमा घर भी अभी बंद हैं, ऐसे में अब किसानों (Farmers angry on Akshay) ने फिल्म न चलने देने की बात कही. अब देखना होगा कि, किसानों की इस चेतावनी के बाद पंजाब के सिनेमा घर वाले फिल्म को हटा देंगे। बहरहाल किसानों का गुस्सा अब काफी आगे निकल चुका है. सरकार के साथ ही अब वह उन लोगों को भी निशाने पर ले रहे हैं जिन्होंने कृषि कानून पर एक भी बात नहीं की.

Leave a Comment