कृषि बिल के विरो’ध में पिछले करीब 25 दिनों से लगातार किसानों का आंदोलन जारी है. लाखों किसान दिल्ली में प्रवेश करने वाले अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसी बीच बीते दिन एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई. दरअसल रविवार को मेरठ (Meerut) में हिंद मजदूर किसान समिति की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस मार्च को निकालने वाले किसानों की मंशा मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का समर्थन करना है.
किसान समिति में शामिल किसानों ने खुशी जताते हुए इस कानून का समर्थन किया और ट्रैक्टर पर रैली निकाली। बता दें कि ये ट्रैक्टर मार्च मेरठ से शुरू होकर गाजियाबाद तक निकाली गई. इस ट्रैक्टर रैली के दौरान देशभक्ति संगीत से प्रद’र्शन’कारी अपना हौसला बढ़ाते रहे.
गौरतलब है कि हिंद मजदूर किसान समिति की ओर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसानों का रामलीला मैदान इंदिरापुरम में सम्मेलन होगा. इसके लिए मंच तैयार किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस रैली में 400 ट्रैक्टर और ट्राली से किसान मेरठ से गाजियाबाद के लिए चले हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANINewsUP/status/1340582313579610113
सीएम योगी ने विपक्ष पर लगाया भ्र’म फ़ैलाने का आरोप
वहीं कृषि बिल को लेकर भाजपा के सभी नेता विपक्ष पर लगातार हम’लावर हैं. इसी बीच हाल ही में अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष भ्रा’मक प्रचार कर रहा है कि कृषि कानून लागू होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त हो जाएगा और मंडिया बंद हो जाएगी, ऐसा बिल्कुल नहीं है. सीएम ने कहा कि कृषि कानून लागू होने के बाद किसान अपनी फसल कहीं पर भी अच्छी कीमत पर बेच सकता है. केंद्र सरकार किसानों के हितों को संरक्षित करने काम लगातार करती आ रही है.
यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भाजपा के कई नेता विपक्ष पर आरोप लगा चुके हैं. हर कोई यह कह रहा है कि, राजनीतिक दल किसानों को भड़’काने का काम कर रहे हैं और उनके बीच झूठ फैला दिया है. इस बात का जिक्र खुद पीएम मोदी भी कई बार अपने संबोधन में कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर डटे किसानों का कहना है कि, वह जब तक वापस नहीं जाएंगे जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते।
यह फिल्म स्टार कर चुके हैं किसान आंदोलन का समर्थन
बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी किसानों की स्थिति देख बहुत द’र्द हो रहा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- किसान तो हमारे सैनिक हैं. उनके हर ड’र को ख’त्म करना जरूरी है. उनकी उम्मीदों का पूरा होना जरूरी है. लोकतंत्र होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि ये विवा’द जल्द सुलझ जाए.
पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने किसानों के समर्थन में कहा था कि अगर लोग अपने आप से, इंसानियत से प्यार करते हैं तो उन्हें किसानों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग अपने एक ट्वीट से भी समर्थन दिखा सकते हैं, सभी को सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है.
वहीं दिलजीत दोसांझ शुरुआत से किसानों के समर्थन में हैं. उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान किए. सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.