Video: किसानों ने अक्षय कुमार को बता दिया मोदी भक्त! कहा- एक फिल्म नहीं चलने देंगे..

लंबे समय बाद एक बार फिर सिनेमा हॉल गुलजार नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है बड़ी फिल्म का आना. जी हां अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थियेटर में रिलीज हुई है और पहले दिन काफी शानदार ओपनिंग की. तो उधर अक्षय की फिल्म का विरो’ध भी शुरू हो गया है. इस फिल्‍म के विरो’ध में किसान संगठनों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया और कई जगहों पर सिनेमाघरों में इसके शो को रुकवा दिया. यही नहीं किसानों ने थियेटर मालिकों को भी चे’ता’वनी दी कि, वह अक्षय की फिल्म को न चलाएं नहीं तो प्रदर्शन तेज होगा.

जाहिर है इससे पहले भी जब अक्षय की फिल्म रिलीज हुई थी तो किसानों ने जमकर विरोध किया था. किसान सिनेमा हॉल के बाहर जाकर नारेबाजी करते नजर आये थे. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला और किसानों ने जमकर अक्षय और अजय देवगन का विरोध किया.

किसानों ने लगाए अक्षय कुमार मुर्दाबाद के नारे

एक तरफ जहां कई शहरों में इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है. जिसकी वजह से पहले दिन काफी शानदार कमाई हुई.

तो उधर अब किसानों ने अक्षय के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया. खबरों के मुताबिक, किसान संगठनों के सदस्‍यों ने पंजाब में बरनाला, जलालाबाद, मोगा और जीरकपुर में फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया.

किसानों ने किया अक्षय की फिल्म का विरोध
IC: Google

किसानों का आरोप है कि बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया था, इस कारण फिल्म नहीं चलने देंगे. यही नहीं किसानों ने नारेबाजी करते हुए अक्षय और अजय देवगन को मोदी भक्त बता डाला.

जी हां किसानों का गुस्सा अभी तक थमा नहीं है. एक तरफ वह मोदी सरकार के विरोध में अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं. तो इधर जब जब अक्षय की फिल्म रिलीज होती है तो सभी संगठन उसके खिलाफ विरोध दर्ज कराते हैं.

किसानों ने किया अक्षय की फिल्म का विरोध

किसानों ने कहा- अक्षय, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, सनी देओल सभी ने किसानों ने विरोध में बात की थी. ऐसे में अब हम इन लोगों को फ़िल्में नहीं चलने देंगे.

किसान सिनेमा हॉल के बाहर जाकर बैठ गए. यही नहीं उन लोगों ने अक्षय कुमार मु’र्दाबा’द के नारे लगाए और कहा कि, फिल्म को बंद किया जाये। जिस भी थियेटर में फिल्म चलेगी उसे हम बंद करवा देंगे.

इसके अलावा किसान नेताों ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म बनाने वाले बैनर को पीएम का सपोर्ट हासिल है. बता दें कि, पंजाब के कई इलाकों में किसानों ने फिल्म रिलीज होने के बाद ही विरोध शुरू कर दिया था. किसान नेता दिलबाग सिंह का आरोप है कि अभिनेता वैसे तो किसानों के हक में खड़े होने की बात करते हैं लेकिन पीएम का प्रमोशन करने के लिए फिल्म बना रहे हैं.

बता दें कि पंजाब में किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से ही पीएम मोदी के साथ नजदीक रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता नि’शा’ने पर रहे हैं. किसानों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अक्षय कुमार या सन्नी देओल जैसे अभिनेताओं को पंजाब में शू’टिं’ग नहीं करने दी जाएगी.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1457242403656503296

अक्षय की फिल्म के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

किसानों का आरोप है कि सन्नी देओल ने सांसद होने के बावजूद किसानों के हक में कभी आवाज नहीं उठाई.

इसका असर अब फिल्म के रिलीज के बाद से देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा पड़ने वाला है. जाहिर है अगर पूरे पंजाब में फिल्म नहीं चल पायेगी तो फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो पहले दिन करीब 24 करोड़ की कमाई की थी.

Leave a Comment