फ़िल्मी दुनिया छोड़ राजनीति में आईं कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद बतौर सांसद की शपथ ले ली. आज संसद सत्र का पहला दिन शुरू हुआ है और इस मौके पर सभी सांसद संसद भवन में पहुंचे थे. इस कड़ी में कंगना भी शामिल रहीं जो मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती हैं. कंगना ने शपथ लेते हुए शानदार अंदाज में वचन लिए और पद ग्रहण किया.
कंगना ने संसद में ली सांसद की शपथ
फिल्म अभिनेत्री से सांसद बन चुकी कंगना रनोट फिर से चर्चा में हैं. इसकी वजह है आज वह ऑफिशियल तौर पर एक लोकसभा सासंद बन गई हैं. कंगना आज जब संसद भवन के अंदर पहुंची तो उन्होंने बेहद सिम्पल वाइट रंग की साड़ी पहनी हुई थी. गले में सफेद मोतियों की माला और अपने घुंगरले बालों में क्लचर लगाकर एंट्री ली. कंगना (Kangana Takes oath As MP) का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस उनको बधाई दे रहे हैं.
मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं…
आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने… pic.twitter.com/UcpqhBgAjB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 24, 2024
कंगना को जब शपथ लेने के लिए बुलाया गया तो वह हाथ में एक फ़ाइल लेकर संसद भवन के मंच पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने संविधान में लिखी बात को दोहराया. कंगना ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया और लिखा- मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं,.. आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की, जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी, उनकी इस पोस्ट पर अब फैंस बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.