पिता को बैठाकर 1200 किलोमीटर साइकल चलाने वाली युवती पर बनेगी फिल्म, नाम होगा आत्मनिर्भर..

लॉक डाउन के समय में दूसरे प्रदेशों में फं’से प्रवासियों ने अपने घर पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किये थे. किसी ने हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर लिया। तो कोई रिक्शा और साइकल चलकर अपने गांव पहुंचा। इसमें एक नाम ऐसा भी था जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। जी हां वह कोई और नहीं बल्कि साइकल गर्ल (Cycle girl) के नाम से मशहूर ज्योति कुमरी है. अब इस लड़की पर फिल्म (Film on Cycle girl jyoti) बनने जा रही है. वहीं फिल्म का नाम भी काफी दिलचस्प बताया जा रहा है.

साइकल गर्ल पर बनेगी फिल्म

जी हां अपने बीमार पिता को साइकल पर बैठाकर गुरुग्राम से बिहार 1200 किलोमीटर ( का सफर 1200 KM Journey By cycle) तय करने वाली साइकल गर्ल पर फिल्म बनने का एलान हुआ है. बताया जा रहा है कि, पीटीआई से बातचीत में ज्योति कुमारी ने कहा- फिल्म साइन करके बहुत अच्छा लग रहा है. इस फिल्म का टाइटल आत्मनिर्भर है. फिल्म में ज्योति की कहानी के साथ-साथ सिस्टेमै’टिक इश्यू’ज पर भी फोकस किया जाएगा. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म अगस्त में फ्लोर पर आएगी.

शाइन कृष्णा करने जा रहे हैं डायरेक्शन

इस फिल्म का डायरेक्शन शाइन कृष्णा करने जा रहे हैं. कृष्णा ने बताया- फिल्म को उन स्थानों पर शू’ट किया जाएगा जो गुरुग्राम से दरभंगा तक ज्योति (Biopic of Cycle Girl Jyoti) की जर्नी का हिस्सा थे और ये एक डॉक्यूमेंट्री नहीं होंगी. ये कई अन्य घ’टनाओं को मिलाकर फिक्शनल होगी. ऐसे में अब दुनिया भर में अपने साहस और जज्बे के लिए पहचाने जाने वाली ज्योति अब अपनी ही फिल्म में हीरोइन भी बनेगी। बता दें कि, साइकल गर्ल की सराहना इवांका ट्रम्प ने भी की थी. उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में रहा था.

Leave a Comment