पिछले लंबे समय से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है. अब तक कई दिग्गज और मशहूर हस्तियों पर अधारित फ़िल्में बन चुकी हैं. वहीं अब साल 2020 में भी कुछ ऐसी ही फ़िल्में आने वाली हैं. लेकिन यह फ़िल्में कुछ खास हैं क्योंकि यह उन दिग्गज और महिलाओं की कहानी (Film on real life Icons) पर आधारित हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की हैं. साथ ही इन महिलाओं का जो किरदार निभा रही हैं वह भी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियां हैं.
तो हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जो इस साल कई शानदार फ़िल्में लेकर आ रही हैं. कल जहां पूरा देश महिला दिवस मनाएगा, तो इस मौके पर आप देश की उन दिग्गज महिलाओं के बारे में भी जान लीजिये जिनपर इस साल फ़िल्में (Film on Real Life Icons) बन रही हैं.
कंगना रनौत ( थलाईवी )
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत इस साल कई शानदार फ़िल्में लेकर आ रही हैं. लेकिन उनकी सबसे अधिक चर्चा जिस फिल्म की हो रही है वह है ‘थलाईवी’. जी हां थलाईवी उस महिला पर आधारित फिल्म है जिन्होंने फिल्मों से लेकर राजनीति तक अपना जलवा बिखेरा और देश के सबसे बड़े प्रदेशों में से एक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं। वह एक दो बार नहीं बल्कि लगातार 6 साल सीएम पद पर काबिज रहीं। ऐसे में अब उनपर फिल्म बन रही है जिसमे उनका किरदार बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना निभा रही हैं.
जानवी कपूर (गूंजन सक्सेना)
इस लिस्ट में दूसरा नाम है स्टार किड जानवी कपूर का जिन्होंने अपने धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. जानवी पहली बार उस दिग्गज महिला का किरदार निभाने जा रही हैं जो कारगिल वॉर के समय शामिल रहने वाली एकमात्र महिला पायलट अफसर थीं. जी हां उनका नाम है ‘गुंजन सक्सेना’ जिनको कारगिल गर्ल (Film on Real Life Icons) के नाम से भी जाना जाता है. यह फिल्म 24 अप्रेल को रिलीज होनी है.
विद्या बालन (सकुंतला देवी)
वीमेन सेंट्रिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाली दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन भी इसमें शामिल हैं. जी हां विद्या जल्द ही एक दिग्गज महिला के रूप में पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म के कुछ पोस्टर भी सामने आये थे जिसको देखकर लोग हैरान रह गए थे और विद्या की तारीफ़ करते नजर आये. तो हम आपको बता दें कि, सकुंतला देवी को ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से भी जाना जाता है, जो एक मशहूर गणितज्ञ और लेखक थीं जो मन में ही बड़े से बड़ा सवाल हल कर देती थीं. ऐसे में अब विद्या उनका किरदार निभाते जल्द नजर आयेंगी।
तापसी पन्नू (शाबाश मिथु)
बॉलीवुड की एक और दिग्गज अभिनेत्री जिसने अपने अभिनय से लाखों लोगों को दीवाना बना लिया है. जी हां हम बात कर रहे हैं तापसी पन्नू की जो इन दिनों टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं. तापसी ने अपनी कुछ ही फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह आज फिल्मों में धाकड़ किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. इस कड़ी में अब वजह एक वीर और दिग्गज खिलाड़ी की बायोपिक में काम कर रही हैं. इस फिल्म का नाम है ‘शाबाश मिथु’ जोकि भारतीय महिला टीम की कप्तान मिथाली राज की बायोपिक है. जाहिर है मिथाली एकमात्र ऐसी खिलाडी हैं जिनके नाम ODI में 6 हजार रन शामिल हैं.