यह हैं भारत की वो खूबसूरत जगह जहां होती है फिल्मों की शूटिंग, एक नजर में हो जायेंगे दीवाने

बॉलीवुड की फिल्में देखकर आपको हमेशा यही लगता होगा कि, इनकी ज्यादातर शूटिंग विदेशों में महंगी जगह पर होती होगी और लाखों का खर्च आई सीन को शूट करने पर आता होगा। लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिल्में भारतीय लोकेशन (Film Shoot in India) पर ही शूट की जाती है.

तो चलिए आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों (Popular places in India) के बारे में बताते हैं जहां पर सबसे ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग की गई है।

दार्जिलिंग

अनुराग बसु की शानदार फिल्म बर्फी आप सबके जहन में आज तक है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा का गाना ‘क्यों ना हम तुम‘ यहीं पर शूट किया गया था। इसके अलावा भी यह जगह अपनी हरियाली और चाय के खूबसूरत बागानों के लिए बहुत ज्यादा फेमस है।

नाहरगढ़ किला राजस्थान

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती का वह तालाब में कूदने वाला सीन यहीं पर शूट किया गया था। वहीं इसके लिए पर लोग दिल्ली से भी वीकेंड सेलिब्रेट करने आते हैं क्योंकि इसके लिए और यहां के आसपास की जगह घूमने के लिए 3 दिन का समय काफी होता है।

चित्तौड़ किला उदयपुर

फिल्म यह जवानी है दीवानी तो आप सभी को याद होगी जी हां आपको बता दें कि इस फिल्म में कल्कि कोचलीन की शादी यहीं पर फिल्माई गई थी। इस सीन में रानी पद्मावती की दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की बातचीत वाला दृश्य भी यही शूट (Film shoot in Popular Location) किया गया था। तो अगली बार जब भी आप यहां आए तो इस जगह को फिल्म की नजरों से जरूर देखें। इतना ही नहीं आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में चित्तौड़गढ़ के लिए पर काफी ज्यादा प्रदर्शन किया गया था।

Chittor kila film shooting

फतेहपुर सीकरी आगरा

किसी भी फिल्म को रॉयल लुक देने के लिए इसके लिए को दिखाया जाता है पहले तो शाही ठाठ को दिखाने के लिए यही पहली पसंद होती है। शाहरुख खान की फिल्म परदेस भी यहीं पर शूट की गई थी। इस फिल्म के अलावा अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर भी आगरा में ही शूट की गई थी इतना ही नहीं ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है।

मरीन ड्राइव मुंबई

बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में समुद्र या फिर समुद्र किनारे का कोई भी सीन शूट होना होता है। तो मरीन ड्राइव लोगों की पहली पसंद होता है यहां सिद्धार्थ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्क बुलावा का क्लाइमेक्स शूट किया गया था। इसके अलावा इस नजारे को लगभग हर मुंबई से जुड़ी फिल्मों में दिखा दिया जाता है।

Leave a Comment