क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. तो वहीं इस है मौके को और खास बनाने के लिए फिल्म स्टार्स भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल के फिनाल मुकाबले की जो आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. आपको बता दें कि, आज शाम को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच ट्रॉफी हासिल करने के लिए मुकाबला खेला जाना है.
इस पल का इंतजार हर खिलाड़ी को होता है और क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो यह सबसे खास दिन होता है. ऐसे में कई साल बाद एक बार फिर से इस आईपीएल महामुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए फिल्म स्टार्स की एंट्री होने जा रही है.
गौरतलब है कि, फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दो टीमें जो फाइनल में आमने सामने होंगी वो हैं गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स. टाइटंस ने पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को मा’त देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
फिर राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी को मा’त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. तो इधर अब इस महामुकाबले को सुपर इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए अभिनेता परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे. यही नहीं इसी दिन आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होना है.
तो इस मामले को लेकर बीसीसीआई पुष्टि कर चुका है कि फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. यह ध्यान देने वाली बात है कि 2019 के बाद पहली बार आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, तब मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था.
अगले दो साल टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित कराया गया था. फैंस को तीन साल में पहली बार दोबारा देश में आईपीएल का आयोजन देखने को मिला.
अब फैंस के पास क्लोजिंग सेरेमनी देखने का मौका भी है. तो इस क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और एर रेहमान की परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि कुछ एक्ट्रेस भी जलवे बिखेरते नजर आ सकती हैं.
इस बार बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और ऑस्कर विनर म्यूजिशियन एआर रहमान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
ऐसी भी खबरें हैं कि झारखंड के लोकप्रिय डांस छाऊ भी इवेंट की रौनक बढ़ाएगा, जिसकी प्रस्तुति 10 सदस्यीय टीम देगी. इस बीच खबर है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्लोजिंग सेरेमनी में उपस्थित होंगे.
वहीं आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह’ का ट्रेलर भी आईपीएल मैच के बीच स्टार्स स्पोर्ट्स पर रिलीज किया जाना है. इसे लेकर आमिर लंबे समय से प्रचार करते नजर आ रहे हैं और हर तरफ अमीर की फिल्म की चर्चा होती नजर आ रही है.