लंबे सियासी उठापठक के बाद आख़िरकार महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार बनी. वहीं इस सियासी हलचल के बीच अब निर्देशकों में प्रदेश की इस दिलचस्प कहानी को लेकर फिल्म (Film on Maharashtra politics) बनाने की होड़ शुरू हो गई है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि, फिल्म एसोशिएशन के पास पिछले सप्ताह में इसको लेकर कई निर्देशक टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आए. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, जल्द ही कोई टाइटल पसंद कर फिल्म के निर्माण का एलान हो सकता है.
महाराष्ट्र की सियासी उठापठक पर मची फिल्म बनाने की होड़
मायानगरी महाराष्ट्र में बीते दिनों सरकार बनाने को लेकर काफी हलचल देखने को मिली। एक तरफ जहां बीजेपी और अजित पवार संग मिलकर रातों-रात सकरार बनाने के एलान कर दिया तो वहीं उसके दो दिन बाद ही बहुमत न होने के कारण इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद फिर शिवसेना ने अपना दांव चलते हुए कांग्रेस और एनसीपी के सतह मिलकर बहुमत पेश की और उद्धव ने सीएम पद की शपथ ली. वहीं अब इस मजेदार और दिलचस्प सफर पर बॉलीवुड के कई बड़े निर्देशक फिल्म (Film on maharashtra politics) बनाने की तैयारी में लग गए हैं.
चाणक्य का खेल, महागठबंधन जैसे टाइटल्स की हुई पेशकश
रिपोर्ट के मुताबिक़, बताया जा रहा है कि, पिछले एक सप्ताह में इंडियन मोशन पिचर्स एशोसिएशन के पास महाराष्ट्र पॉलिटिक्स (Film on Maharashtra politics) पर फिल्म बनाने को लेकर कई टाइटल्स की पेशकश हुई है. इनमे सबसे मजेदार “चाणक्य का खेल’, महागठबंधन जैसे कुछ टाइटल्स शामिल हैं. वहीं मिड डे की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, महाराष्ट्र पॉलिटिक्स पर टी-सीरीज जैसे बड़े प्रोडक्शन हॉउस भी फिल्म बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में अब अगर इन नामों पर सहमती बनती है तो जल्द ही पर्दे पर इस उठापठक का पूरा खेल देखने को मिलेगा।
रिमेक के दौर में ओरिजिनल सब्जेक्ट है खरा सोना
इस मामले को ,लेकर एक ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि, आज के समय में रिमेक फिल्मों का दौर है. ऐसे में अब निर्देशकों और निर्माताओं को यह ओरिजिनल सब्जेक्ट मिलेगा तो वह उनके लिए खरे सोने से कम साबित नहीं होगा। वह कहते हैं किम महाराष्ट्र में जिस तरह से उठापठक देखने को मिली हुई वह पर्दे पर काफी मजेदार और हिट साबित हो सकती है.