इन दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर मोदी सरकार पर काफी हमलावर नजर आ रहे हैं. CAA को लेकर वह कई दिनों से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इस दौरान वह अब सारी हदें भी पार कर जाते हैं. ऐसे में अनुराग की आलोचना भी खूब होती है. वहीं अब अनुरागा कश्यप को लेकर सीएम योगी ने (CM Yogi On Anurag) आख़िरकार चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया है. आइये आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने क्या कहा है.
सीएम योगी बोले-हमने खैरात बांटना बंद कर दिया है
गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय से अनुराग कश्यप मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. यही नहीं वह पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी (CM Yogi On Anurag) को लेकर कई अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर चुके हैं. ऐसे में हाल ही में बीजेपी ने इस बात का खुलासा किया था कि, आखिरकार अनुराग क्यों सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बीजेपी ने कुछ पुराने लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किये थे जिसमे यह कहा गया था कि, उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों के लिए सरकार से पैसे मांगे थे जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया. इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं इस मसले को लेकर अब सीएम ने आजतक संग खास बातचीत में जवाब दिया है.
सीएम योगी ने कहा चाहे वह अनुरागा कश्यप हो या कोई और हम देश के विभाजन की मंशा रखने वालों का साथ नहीं देंगे। सीएम योगी कहते हैं-हमने खैरात बांटना बंद कर दिया है और हम ऐसे किसी भी शख्स का साथ नहीं देंगे जो प्रेरणादायी कार्य नहीं करेगा. वह कहते हैं कि, जो प्रेरणादायी कार्य करेगा सरकार।
सीएम योगी ने तानाजी को बताया प्रेरणादायक
तानाजी फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है, वहीं फिल्म को सबसे पहले टैक्स फ्री करने वाला प्रदेश था उत्तरप्रदेश। जी हां सीएम योगी ने इस फिल्म को सबसे पहले टैक्स फ्री करने का एलान किया जिसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया. अब सीएम योगी ने आजतक संग खास बातचीत में उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है. सीएम योगी ने टैक्स फ्री किये जाने के सवाल पर कहा-यह फिल्म काफी प्रेरणादायी है और लोगों को प्रेरणा देने का काम कर रही है. इसलिए हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया.