पर्दे पर एक बार फिर पुलिस का दबदबा देखने को मिलने वाला है. जी हां अजय देवगन, सलमान खान, रणवीर सिंह के बाद अब अक्षय कुमार कॉप बनाकर दुश्मनों के पसीने छुड़ाने आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जो 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की टैगलाइन दी गई है ‘आ रही है पुलिस’. वहीं इस कैप्शन के साथ ही जब अजय देवगन ने वीडियो शेयर किया तो इन्स्पेक्टर का रोल निभाने वाली कविता कौशिक (Kavita kaushik) नाराज हो गई.
कविता ने अजय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई और पुलिस पर भरोसा न करने की बात कही. वहीं अब उनका (Kavita kaushik) यह ट्वीट काफी चर्चा मन बना हुआ है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाले कविता ने बोली पुलिस पर भरोसा नहीं
जी हां टीवी के सबसे चर्चित शो ‘FIR’ में चंद्रमुखी का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक (Kavita kaushik) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल इस बार वह अपने लुक्स या किरदार को लेकर नहीं बल्कि एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं. दरअसल कविता ने सूर्यवंशी के ट्रेलर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद वह चर्चा में हैं. हुआ यूं कि, सूर्यवंशी में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले सिंघम अजय देवगन ने इस फिल्म का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया ‘आ रही है पुलिस’. इसके बाद कविता कौशिक ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा-अब हम पुलिस को न ही पसंद करते हैं और न ही उनपर भरोसा रहा..”
वहीं अब कविता का यह ट्वीट काफी चर्चा में आ गया है और लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि, कविता कौशिक को FIR शो में एक धाकड़ पुलिस अफसर का किरदार निभाकर ही पहचान मिली थी. कविता इस किरदार में इस कदर ढल गई कि, लोग असल में उनको पुलिस अफसर समझने लगे थे.