बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एक तरफ उनकी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने को तैयार हैं. तो दूसरी तरफ उनके और रणबीर की शादी की चर्चा भी होती रहती है। इस बीच अब आलिया भट्ट अपने एक विज्ञापन को लेकर वह मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल हाल ही में आलिया का एक विज्ञापन सामने आया जो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस एड में आलिया एक दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. अब इस एड में बोले गए शब्द को लेकर लोग काफी आप’त्ति जता रहे हैं.
तो इसी बीच एक शख्स विज्ञापन से इतना खफा हो गया कि, उसने पुलिस में शिकायत कर दी. जी हां बताया जा रहा है कि, आलिया के इस विज्ञापन को लेकर उनके खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया है.
आपको बता दें कि, आलिया का जो एड है वह मोहे कंपनी के लिए था. इसमें आलिया बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. एड में यह दिखाया गया है कि, आलिया की शादी हो रही है. इस दौरान उनके कन्यादान होता है. अब इसमें एक शब्द को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे. सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्सा जाहिर कर रहे थे. अब एक व्यक्ति ने इसी बात को लेकर पुलिस में शिकायत दी है.
पुलिस में शिकायत देने वाले व्यक्ति का कहना था कि कन्यादान की जगह कन्यामान को स्वीकृति मिलनी चाहिए. विज्ञापन का मतलब था कि लड़की कोई दान देने की चीज़ नहीं तो बेहतर होगा उसे दान देने के बजाय मान दें और दूसरा परिवार उसे कन्या मान लें.
बता दें कि, मोहे मान्यवर ब्राइडल लहंगे के इस विज्ञापन पर काफी विवा’द हो रहा है. कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को हिंदू धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों के खिलाफ मान लिया है. लोगों का मानना है कि बार-बार इस तरह की चीजें बनती और प्रसारित होती हैं जो हिंदुओं की मान्यताओं के खिलाफ हैं.
तो वहीं अब इस ऐड को लेकर मुंबई के सांता क्रूज थाने में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी है. इसमें आलिया और कंपनी दोनों को इस विज्ञापन के लिए दो’षी ठहराया गया है. शिकायत करने वाले का कहना है कि आलिया ने इस विज्ञापन के माध्यम से हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया है. हिंदू धर्म में जो भी मान्यताएं हैं उनके खिलाफ इस तरह के विज्ञापन नहीं बनने चाहिए.
तो वहीं कई लोग इस विज्ञापन को सही मान रहे हैं और उनका कहना है कि, इसमें कोई गलत बात नहीं है. आपको बता दें कि, यह मामला तब काफी सुर्खयों में आ गया था जब कंगना रनौत ने भी आलिया के इस विज्ञापन को लेकर उन्हें टारगेट किया था. इसके बाद से लगातार लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अब बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दे दी है.
विज्ञापन का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/wokeflix_/status/1439125708060590080
इस ऐड में आलिया दुल्हन बनी मंडप पर बैठी हैं और लड़कियों के बारे में तमाम तरह की प्रचलित बातों पर बोल रही हैं. जैसे लड़कियों को पराया धन क्यों कहा जाता है, उनका कोई घर नहीं होता या वो तो चिड़ियां हैं एक दिन उड़ जाएंगी वगैरह.
तभी कन्यादान का समय आता है तो उनका परिवार केवल लड़के को नहीं लड़के के परिवार को भी आलिया का हाथ सौंपता है और स्लोगन आता है कि ‘कन्यादान नहीं कन्यामान करिए’.