Big Boss OTT विनर Elvish Yadav पर दर्ज हुई FIR, सांप का जहर, रेव पार्टी और विदेशी लड़कियां..

बिग बॉस ओटीटी के विनर रहे युट्यूबर एलवीश यादव (Elvish yadav) अब बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. आज एक भूचाल लाने वाली खबर सामने आई जब नोएडा की पुलिस ने एलवीश के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोग एलवीश की फजीहत करने लगे. बताया जा रहा है कि, एलवीश के खिलाफ पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने, विदेशी लड़कियां और रेव पार्टी करने कराने के आरोप में केस दर्ज किया है..

Elvish Yadav पर सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप

युट्यूबर एलवीश बिग बॉस से निकलने के बाद काफी चर्चा में बने हैं. एलवीश (FIR on Elvish Yadav) के कुछ म्यूजिक वीडियो भी इस बीच आये हो काफी पसंद किये गए. लेकिन अब एक भयानक खुलासा हुआ है जिसमे एलवीश की लंका लगती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा की पुलिस ने एक एनजीओ द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद एलवीश समेत 5 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के रिपोर्ट के मुताबिक, नोयड पुलिस ने 5 आरोपियों को कुछ सांप और सांप के जहर के साथ गिरफ्तार किया. इसमें अभी एलवीश फरार बताया जा रहा और नोएडा पुलिस उसकी तलाश में है. इस मामले के बाद BJP MP मेनका गांधी भी सामने आ गई जिनके ही एनजीओ ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. बताया जा रहा है यह लोग रेव पार्टियां ऑर्गनाइज करवाते थे और इस पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल होता था. जिसके लिए कई सांप सप्लाई किये जाते थे.

मेनका गांधी ने की एलवीश की गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि, पुलिस ने जिस एनजीओ के साथ मिलकर इस मामले का पर्दफ़ाश किया है वह एनजीओ भाजपा सांसद मेनका गाँधी का है. उधर पुलिस द्वारा एलवीश और अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद मेनका गांधी (Menaka Gandhi On Elvish Yadav) सामने आई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- यह बहुत ही गंभीर मामला है और इस क्राइम के तहत 7 साल की कैद की सजा है.

मेनका ने कहा- हमारी एनजीओ ने टिंग ओपरेशन के जरिये इसका खुलासा किया है. यह लोग रेव पार्टियां करवाते थे और इसमें स्नेक वेनम सप्लाई करते थे. यह सांप भारत में प्रतिबंधित हैं और इनका जहर बेचना बेहद गंभीर मामला है. ऐसे में इन लोगों की गिरफ्तारी की जाए. तो उधर एलवीश अभी पुलिस की पहुँच से दूर है, लेकिन वीडियो जारी कर खुद को इस मामले से दूर बताया है. एलवीश ने कहा- यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं और पुलिस को सही से जांच करनी चाहिए. मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

Leave a Comment