सुशांत मामले में ड्र’ग एं’गल सामने आने के बाद से बॉलीवुड के कई नामों का प’र्दाफा’श हो रहा है. जाहिर है इससे पहले भी रिया द्वारा कुछ लोगों के नाम उजागर करने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आई है कि, करण जौहर के खिलाफ एक बड़े नेता ने शिका’यत दर्ज कराई है.
यह नेता कोई और नहीं अकाली दल नेता मंजिदंर सिंह सिरसा हैं. जिन्होंने एक वायरल वीडियो आधार पर एनसीबी को शिका’यत दी है और जांच करने की अपील की. यह वीडियो करण जौहर के घर का था जिसमे कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हुए थे.
करण जौहर के खिलाफ दर्ज हुई शिका’यत?
जी हां रिया के जेल जाने के बाद से अब एनसीबी का शि’कं’जा अब बॉलीवुड स्टार्स पर कसने जा रहा है. वहीं अब मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Filed A Case on Karan Johar) ने एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से मामले की जांच करने की मांग की है. उनका दावा है कि इस मामले की जांच से सुशांत मामले की जांच में भी मदद मिलेगी.
सिरसा ने आगे कहा, उन्होंने 1 अगस्त 2019 को भी इस वीडियो को लेकर शिका’यत दर्ज कराई थी, लेकिन तब इस मामले पर जांच शुरू नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शिका’य’त स्पीड पोस्ट से भेजी थी. इसके अलावा कई रिमा’इंडर भी भेजे. वह सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लगातार अपडेट करते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर पुलिस ने उस वक्त कोई कदम उठाा होता तो आज सुशांत हमारे साथ होते’.
करण के खिलाफ का’र्रवा’ई की मांग की
‘मनजिंदर सिंह सिरसा नेअपने ट्विटर हैंडल पर भी शिका’यत की कॉपी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया, मैंने राकेश अस्थाना से दिल्ली के बीएसएफ हेडक्वाटर में मुलाकात की. मैंनें शिका’यत दर्ज करते हुए करण जौहर और अन्य के खिलाफ का’र्रवा’ई और जांच की मांग की है.’’
उन्होंने कहा, ‘पार्टी के वीडियो की भी जांच होनी चाहिए.’ वायरल हुए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, वरुण धवन समेत कई लोग नजर आ रहे हैं.
ड्र’ग मामले को लेकर बॉलीवुड में दो फा’ड़
जया बच्चन और कंगना के बीच अब जया प्रदा की एंट्री हो गई है. जया प्रदा ने रवि किशन और कंगना का समर्थन किया। उन्होंने एबीपी न्यूज संग खास बातचीत में कहा,” मैं रवि किशन जी का समर्थन करती हूं. उन्होंने जो बात कही कि देश के जितने युवा हैं उनको इस ड्र’ग्स की ल’त से बचाना जरूरी है. इतनी सी बात में इंडस्ट्री का कहां से इं’स’ल्ट हुआ है. मैं चाहती हूं जया जी बताएं कि एक के बाद एक जो लोग ड्र’ग्स केस में गि’र’फ्तार हो रहे हैं वो क्या है. हम इंडस्ट्री को क्यों ब’द’नाम करेंगे. जितना इंडस्ट्री पर आपका हक है उतना हमारा भी है.”
जय प्रदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा,” 10 साल पहले भी ड्र’ग्स का केस इंडस्ट्री में था. कई हमारे हीरो गिर’फ्तार हुए और जे’ल भी गए हैं. मैं सभी को गलत नहीं बोल रही लेकिन कुछ शामिल थे. आज जो सामने आया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई ने जिस तरह सुशांत को इ’स्ते’माल किया उसमें कितने लोगों का नाम सामने आया है.”
रकुल ने कोर्ट में दाखिल की याचिका
गौरतलब है कि, बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि, रिया ने एनसीबी के अधिकारियों के सामने कुछ बॉलीवुड स्टार्स के नाम लिए थे. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान था. इनमें से तीन नाम सार्वजनिक हुए है और ये तीनों नाम हैं सारा आली खान, रकुल प्रीत सिंह और रणवीर सिंह की फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के थे।
तो वहीं अब इस खुलासे के बाद मीडिया में रकुल को लेकर तमाम ख़बरें आने लगी. इसको लेकर आज रकुल (Rakul preet Reach High Court) ने कोर्ट में या’चि’का दा’खि’ल की. रकुल ने अपनी या’चि’का में कहा है कि मीडिया इस तरह तो उनके खिलाफ वि’रो’धा’त्मक कैंपेन नहीं चला सकता है, रकुल प्रीत की तरफ से कहा गया कि मुझे एक शू’ट के दौरान पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने मेरा और सारा का नाम लिया और उसके बाद से ही मुझे लगातार मीडिया में ब’द’नाम किया जा रहा है, रकुल प्रीत की द’ली’ल है कि अभी इस मामले की जांच शुरुआती दौर में है और जिस तरीके से उनका नाम ड्र’ग के’स में घ’सी’टा जा रहा है. उससे उनकी छवि को नुक’सान पहुंचाया जा रहा है. ऐसे चैनलों के खिलाफ का’र्रवा’ई होनी चाहिए।