राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन मिलता नजर आ रहा है. चाहे वह भाजपा शासित राज्य हो या फिर कोई दूसरा प्रदेश, जहां से भी भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है उसमे हजारों लाखों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस कार्यकर्त्ता में काफी ऊर्जा और जज्बा जागा है. तो उधर भाजपा लगातार कोई न कोई बात पकड़कर निशाना साधने का काम कर रही. लेकिन अब एक अलग ही मामले में राहुल (FIR on rahul gandhi) समेत कुछ नेताओं पर केस दर्ज हो गया.
दरअसल राहुल गांधी (FIR on Rahul Gandhi) समेत कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. यह शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि KGF 2 फिल्म के म्यूजिक (KGF 2 Music Company) को बनाने वाली कंपनी ने कराई है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया और उनको समझ नहीं आ रहा कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.
KGF की म्यूजिक कम्पनी ने राहुल पर लगाया यह आरोप
सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मामला कुछ ऐसा है कि, फिल्म का म्यूजिक बनाने वाली कंपनी MTR ने राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कंपनी (KGF Music Company) ने कॉपीराइट का आरोप लगाया है और कहा कि उनकी परमिशन के बिना म्यूजिक यूज किया गया.
खबरों के मुताबिक, कंपनी का आरोप है कि राहुल (FIR on Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के प्रमोशन में KGF-2 का गाना- समुंदर में लहर उठी है ज़ि’द्दी ज़ि’द्दी है तूफ़ान.. गाने का इस्तेमाल किया है. इसके लिए उनसे परमिशन नहीं ली गई है. इससे वह काफी नाराज हैं और उन्होंने कुछ नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब यह खबर सामने आने के बाद मामला हर तरफ चर्चा में आ गया.
भारत जोड़ो यात्रा में यूज हुआ KGF का म्यूजिक
यही नहीं म्यूजिक कंपनी MTR का कहना है- KGF 2 के हिंदी वर्जन के राइट पाने के लिए कंपनी ने मेकर्स को मोटी रकम चुकाई थी, लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक और मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए बिना किसी लाइसेंस के भारत जोड़ो यात्रा कैंपेन में साउंडट्रैक का इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि, फिल्म के गाने के साथ कुछ वीडियो भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए हैं.
इन वीडियो में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा जन समर्थन दिख रहा है. बैकग्रॉउंड में केजीएफ फिल्म का म्यूजिक (KGF Music) सुनाई दे रहा है;. इस तरह से कई अलग अलग वीडियो में अलग अलग गाने सुनाई दे रहे हैं. लेकिन अब केजीएफ फिल्म का म्यूजिक बनाने वाली कंपनी इससे नाराज हो गई और उन्होंने राहुल समेत अन्य नेताओं पर कॉपीराइट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. अब देखना होगा कि, FIR दर्ज होने के बाद मामले में आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी एक्टर भी हुए राहुल गांधी के मुरीद, भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए कह दी बड़ी बात..
Bengaluru: Case registered against Congress leader Rahul Gandhi for alleged unauthorised use of music from Kannada film 'KGF-2' during party's 'Bharat Jodo Yatra'
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2022
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, MTR म्यूजिक के बिजनेस पार्टनर एम नवीन कुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के यशवंतपुर थाना पुलिस ने राहुल गांधी (FIR On Rahul gandhi) के अलावा राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ केस दर्ज किया है. राहुल गांधी, जयराम रमेश, और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ IPC की धारा 403, 465, 120 B और धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत केस दर्ज किया गया है.