बड़ी खबर: सोनू सूद के खिलाफ दर्ज हो गई FIR, फैंस हुए नाराज..जाने क्या है पूरा मामला

गरीबों के मसीहा और जन जन के दिल में बस चुके अभिनेता सोनू सूद से जुडी एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. कल जहां उनपर चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगा था. इसके बाद उनकी कार को पुलिस ने ज’ब्त कर लिया था. वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया गया कि, अभिनेता पर अब केस दर्ज हो गया है.

इस खबर के सामने आते ही हर तरफ हल’चल मच गई. सोशल मीडिया पर सोनू के फैन्स हैरानी जताते हुए सवाल उठा रहे हैं. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि, आखिर अभिनेता पर FIR क्यों दर्ज हो गई.

सोनू सूद ने गरीबों को बांटे इ रिक्शा

गौरतलब है कि, सोनू इन दिनों अपने गृह जनपद मोगा में हैं. पंजाब में चुनावी माहौल भी बना हुआ है. हालांकि 20 तारीख को यहां मतदान संपन्न हो गए हैं. लेकिन बीते दिन सोनू पर एक बड़ा आरोप लगा.

वहीं अब खबर सामने आ रही है कि, सोनू सूद के खिलाफ मोगा थाना सिटी में चुनाव आचार संहिता के उ’ल्लं’घन के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने जब्त कर ली सोनू सूद की कार

हालांकि अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि उन्हें क्षेत्र में शिअद प्रत्याशी के समर्थकों के ध’म’काने की सूचना मिली थी. जिसकी पुष्टि के लिए वहां गया था. पुलिस ने एक गाड़ी को क’ब्जे में लिया है.

बताया जा रहा है कि, इस गाड़ी में सोनू सूद अपने साथियों के साथ सवार थे. गाड़ी में सोनू सूद के साथ मुंबई के उनके कुछ दोस्त भी थे. ऐसा कहा जा रहा है कि, 18 फरवरी की शाम से ही बाहरी लोगों को विधानसभा छोड़ने का आदेश था.

बताया जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद पर यह कार्रवाई एसएसपी स्तर से हुई है. शिकायत में कहा गया है कि सोनू सूद मोगा के मतदाता नहीं हैं. जबकि सोनू का कहना है कि वह मोगा के जन्मे और यहीं पले-बढ़े हैं. गौरतलब है कि मतदान वाले दिन (20 फरवरी) सोनू सूद गांव जा रहे थे.

इसी दौरान उनकी गाड़ी को शिअद की शिकायत पर पुलिस ने रोक ली और अभिनेता को घर भेज दिया. अभिनेता पर मतदाताओं को प्रभाव में लेने का आरोप लगा. बताते हैं कि सोनू सूद को मतदान के दिन घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया था.

मालविका सूद को मिल रहा जनता का भारी जन समर्थन

अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है. कई लोग Sonu के समर्थन में उतर आये हैं और इस कार्रवाई को गलत बता रहे. बहरहाल अब देखना होगा कि, इस मामले में आगे क्या होता है.

Leave a Comment