टीआरपी मामले पर खुलासा करने के बाद से मुंबई पुलिस रिपब्लिक के खिलाफ ए’क्श’न लेती नजर आ रही है. इसी बीच अब पुलिस की तरफ से एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है जिसके बाद से हल’चल मच गई है. दरअसल पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एक दो नहीं बल्कि पूरी टीम (FIR On Whole Republic Team) के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है. यही नहीं इन सभी पर बहुत गं’भी’र धा’राएं लगाई गई हैं और अब हर तरफ हल’चल देखने को मिल रही है.
बताया जा रहा है कि, रिपोर्टर से लेकर एडिटर और अन्य टीम मेंबर समेत कुल 1000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इसके बाद चैनल ने मुंबई पर पर पल’टवार किया और मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि, यह लोग अब लोकतंत्र और संविधान से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं.
रिपब्लिक टीवी की पूरी टीम के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
जी हां अब मुंबई पुलिस और अर्नब गोस्वामी के बीच की ल’ड़ा’ई काफी आगे बढ़ गई है. अर्नब लगातार मुंबई पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. तो वहीं मुंबई पुलिस ने अब बड़ा ए’क्श’न लेते हुए रिपब्लिक चैनल (FIR On Whole Republic Team Registered By Mumbai Police) के खिलाफ पुलिस ने यह चौथा मामला दर्ज़ किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले चैनल के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी के खिलाफ सां’प्रदायि’क त’ना’व उक’साने के लिए पाय’धु’नी और एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज़ की गई थी। टीआरपी की कथि’त धो’खा’ध’ड़ी से संबंधित एक मामले की जांच मुंबई अप’राध शाखा द्वारा की जा रही है, जबकि पुलिस द्वारा अलग से गोस्वामी के खिलाफ का’र्यवा’ही शुरू की गई है।
मुंबई पुलिस कानून के ऊपर नहीं हैं
तो वहीं इस बड़े और हैरान करने वाले ए’क्श’न पर अर्नब गोस्वामी का गुस्सा फू’ट पड़ा. तो वहीं चैनल की तरफ से भी बयान जारी किया गया. बयान में कहा, “एक समाचार मीडिया संगठन के सभी पत्रकारों को बु’क करना सही नहीं है। विशेष रूप से महाराष्ट्र राज्य के भीतर इसका लोकतंत्र पर बु’रा असर पड़ेगा।”
बता दें कि, चैनल ने कई ट्वीट भी किये हैं। रिपब्लिक ने लिखा ”दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है। मुंबई पुलिस आयुक्त संविधान और कानून से ऊपर हैं। यह मुंबई पुलिस द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर खुला और जोर’दार हम’ला है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को अपनी स्थापना के बाद हुए प्रत्येक लेन-देन की जानकारी और सभी कर्मचारियों की सूची जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। हम दबा’व डालने के हर ह’थकं’डे का डट’कर सामना करेंगे।’
पुलिस ने मांगा है चैनल का पूरा ब्यौरा
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही पूरा ब्यौरा मांगा गया है. जी हां मुंबई पुलिस ने चैनल को नोटिस भेज चाय पानी से लेकर टॉयलट पेपर तक का एक एक खर्च का हिसाब मांगा है. ऐसा लग रहा है कि, पुलिस अब चैनल के पीछे हाथ धो कर पड़ गई है.
टीआरपी मामले के बाद बात इतनी आगे बढ़ गई है कि, काफी ख’लब’ली देखने को मिल रही है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि, चैनल को कहीं अन्य जगह से इनकम तो नहीं हो रही है. वहीं चैनल और अर्नब गोस्वामी अब और आक्रामक हो गए हैं और उन्होंने पुलिस कमिश्नर को जेल के स’जा दिलाने की चु’नौ’ती दे डाली है.