टीवी क्वीन एकता कपूर पर एक बार फिर मु’सीबत आ पड़ी है. दरअसल वेब सीरीज वाला जो वि’वाद है वह एकता (Ekta kapoor in truble) का पीछे छो’ड़ता नजर नहीं आ रहा है. अपनी एक सीरीज में एकता ने सेना के जवानों का अप’मान किया और उनकी पत्नियों को लेकर बेहद ग’लत और अपमा’नजनक दृश्य दिखाए थे. इसको लेकर अब एक बार फिर शिकायत दर्ज हुई है. इस बार यह शिकायत (FIR on ekta kapoor) एक पंजाबी सिंगर ने दर्ज कराई है.
पंजाबी सिंगर ने एकता कपूर समेत कई पर दर्ज कराई शिका’यत
जी हां एकता और उनकी वेब सीरीज ट्रिप’ल ए’क्स के दूसरे सीजन को लेकर एक बार फिर वह परेशा’नी (Ekta kapoor in tro’uble) में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी गायक बलजीत ने कोर्ट में एक या’चिका पेश की है जिसमे कहा कि, बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले टीवी सीरियल बनाने वाली निर्देशक एकता कपूर अपने धारावाहिक में काफी अश्ली’लता प’रोस रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ट्रि’पल ए’क्स सेशन-2 नाम की वेब सीरीज बनाई, जिसमें सैनिक पति के फौज में जाने के बाद उनकी पत्नी पर कई आप’त्तिज’नक दृ’श्यों को फिल्माया गया।
इस मामले को लेकर सीरीज की डायरेक्टर एकता कपूर, मां शोभा कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के फाउंडर जितेंद्र कपूर के खि’लाफ मजीठा रोड थाने में शि’कायत (FIR on Ekta kapoor) दर्ज करवाई गई है। वहीं अब देखना होगा कि, अब इस मामले में आगे क्या फैसला आता है.