AAP के चार विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें किस मामले में पुलिस ने की का’र्रवाई

एक तरफ देश में जहां चुनावी हल’चल देखने को मिल रही है. तो इन सब के बीच अब राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, यहां आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों के खिलाफ एक साथ एफआईआर (FIR On Aam Aadmi party 4 MLAs) दर्ज की गई है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के चार विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बताया जा रहा है कि, दिल्ली पुलिस ने स्वच्छता कार्य के निजीकरण की योजना के वि’रोध में प्र’दर्श’न करने के मामले में आम आदमी पार्टी के चार विधायकों और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

FIR on Kejriwal party leaders

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जिन विधायकों (FIR On Aam Aadmi Party 4 MLAs) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, उनमें कुलदीप कुमार मोनू, वंदना कुमार, अखिलेश त्रिपाठी और रोहित महरोलिया शामिल हैं।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के साथ लगभग 1,000-1,500 लोग सिविक सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए थे. जिन्होंने स्वच्छता कार्य के लिए निजीकरण की योजना का वि’रोध किया था। आरोप है कि पुलिस की बिना अनुमति के बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी इक’ट्टा हुए थे और प्रद’र्शन हुआ था।

FIR on AAP party MLAs

बताया जा रहा है कि, इन लोगों ने बिना पुलिस की इजाजत के प्रद’र्शन किया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रद’र्शन के दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही लोग मास्क पहने दिखे थे। बवा’ल इतना बढ़ गया था कि इसमें कुछ पुलिसवाले भी घा’यल हुए थे।

सफाई कर्मियों ने रास्ता जाम कर दिया था और उन्हें प्रद’र्शन से हटाने के दौरान नौ पुलिसवाले ज’ख्मी हो गए थे. इस मामले के बाद पुलिस ने कई धा’रा’ओं में इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

Leave a Comment