मु’श्किल में तांडव के मेकर्स, पूरी टीम के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ़्तारी!

सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव का विरोध अब काफी तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बैन की मांग तेज होने के साथ ही अब लोग इसके खिलाफ सड़क पर भी उतर आये हैं. वहीं खबर है कि, सीरीज पर बैन की मांग तेज होता देख सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम से सफाई भी मांगी है. इसी बीच अब सीएम योगी के उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस फिल्म के मेकर्स (FIR registered on Tandav Makers) के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. निर्माता निर्देशक समेत टीम के सदस्यों के खिलाफ गं’भीर धा’राओं में केस दर्ज हुआ है. यही नहीं इसके साथ ही अब लखनऊ पुलिस की टीम मुंबई के लिए रवाना भी हो गई है. वहां पहुंचकर टीम इस केस के सिलसिले में जांच करेगी।

दरअसल सीरीज के मेकर्स पर आरोप है कि, उन्होंने प्रभु श्री राम और भगवान शिव का अप’मान किया है और गलत दृश्य दिखाए गए हैं. इसकी वजह से बाद लोगों का गुस्सा फिल्म के कलाकारों के खिलाफ भी निकल रहा है.

सीएम योगी के प्रदेश में तांडव के मेकर्स पर बड़ी कार्रवाई

सीरीज को लेकर जारी विवा’द के बीच अब लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। यह केस बीती रात दर्ज की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजरतगंज पुलिस स्टेशन की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने बताया कि उन लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम FIR में हैं। ऐसे में अब इस सीरीज को लेकर विवाद काफी बड़ा हो गया है और देश भर में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी फिल्म के मेकर्स और अमेजन के अधिकारियों को लीगल नोटिस भेजकर इसे प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है.

CM के सलाहकार बोले- आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे

मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भी प्रतिक्रिया दी और आरो’पियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवा’द से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मुंबई पुलिस ने भी सीरीज मेकर्स को समन भेजा

भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अप’मान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस सीरीज के मेकर्स को समन जारी किया है।

तां’डव के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा

इस वेब शो में दिखाए गए इस सीन को लेकर वि’रोध काफी ज्यादा बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में काशी में फिल्मी कलाकारों के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया. साथ ही साथ तत्काल इस पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा गया. साथ ही जल्द से जल्द इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यही नहीं अब हर तरफ इस सीरीज को लेकर विरोध हो रहा है और लोगों ने मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.

तांडव के खिलाफ काशी के संतों ने खोला मोर्चा

फिल्म के इस सीन को लेकर रविदास घाट स्थित गिताम्बा तीर्थ एक मठ में संतों ने एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सीन को हटाने के लिए वह मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखेंगे. साथ ही कहा गया कि, अगर मेकर्स नहीं मानेंगे तो इनके खिलाफ आंदोलन करेंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब इसपर मेकर्स क्या फैसला लेते हैं और क्या प्रतिक्रिया उनकी सामने आती है.

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूं’का सैफ का पुतला

जाहिर है तांडव वेब सिरीज में हिन्दू देवी-देवतओं का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दृश्यों से गुस्साए हिन्दु युवा वाहिंनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तांडव के निर्देशक एवं अभिनेता सैफ अली खान का पुत’ला दह’न किया। उन्होंने तांडव वेब सीरीज के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि, हिन्दुओं की भावनाओं को ठे’स पहुंचाने वाली तांडव पर रोक नहीं लगाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूंका सैफ का पुतला

वक्ताओं ने अपने रो’ष का इजहार करते हुए कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं को बार-बार ठे’स पहुंचाया जा रहा है जो सुनियोजित तरीके से सा’जिश के तहत किया जा रहा है जिसे अब बर्दा’श्त नहीं किया जाएगा। आहत लोगों ने सैफ अली अभिनीत फिल्मों का भी बहि’ष्कार करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता के विरूद्ध आपरा’धिक मुक’दमा दर्ज कराने की मांग की।

सूचना-प्रसारण मंत्रालय भी सक्रिय

न्यूज के मुताबिक मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को शिकायती चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठे’स पहुंचाई है।

Leave a Comment