तांडव मेकर्स की बढ़ी मुसीबत.. लखनऊ के बाद नोएडा में भी दर्ज हुआ केस, हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर देश भर में जबर’दस्त विरोध देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अब इस सीरीज का विरोध जारी है. वहीं लखनऊ के बाद अब नोएडा में भी सीरीज के मेकर्स (FIR on Tandav Makers in Noida) के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. तो वहीं यूपी पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है. इस विवाद को लेकर सियासी तांडव भी हो रहा है और नेताओं की बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब मेकर्स क्या इस बढ़ते विवा’द को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लेंगे। दूसरी तरफ देखना होगा कि, लगातार टीम पर केस दर्ज हो रहे हैं तो क्या पुलिस भी अपनी तरफ से कोई एक्शन ले लेगी।

अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि, वह मुद्दों से ध्यान भट’काने के लिए तांडव कर रही है. इस बयान पर अब आप’त्ति जताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने अखिलेश पर पलटवार किया है.

तांडव टीम पर नोएडा में केस दर्ज

तांडव की टीम पर लगातार शि’कंजा कसता नजर आ रहा है. लखनऊ के बाद अब नोएड़ा में भी वेब सीरीज के कलाकारों और और निर्देशक के खिलाफ दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के रबूपुरा पुलिस स्टेशन में तांडव के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ऐसे में अब टीम की मु’श्किल लगातार बढ़ती ही जा रही है.

गौरतलब है कि, सीरीज में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिसमे प्रभु श्री राम और महादेव का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज और इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर कड़ी आप’त्ति जताई है. उनका कहना है कि, मेकर्स ने हिंदू देवी देवताओं का अप’मान किया है. ऐसे में इन लोगों को माफ़ी मांगनी चाहिए और सीरीज से यह दृश्य हटाए जाएं। वहीं कुछ लोग अब टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल सीरीज के निर्देशक अली अब्बास ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

नरोत्तम मिश्रा बोले- मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘तांडव वेब सीरीज में हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है मैं इसकी निंदा करता हूं और मध्य प्रदेश की सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी। हम निश्चित रूप से इस पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं.’

नरोत्तम मिश्रा बोले- मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी

इसके साथ नरोत्तम मिश्रा नेता अखिलेश यादव पर हम’ला बोलते हुए कहा, ‘जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी की गई क्या?’ उन्होंने आगे कहा, ‘आखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.’

तांडव पर अखिलेश ने क्या कह था

तांडव वेब सीरीज पर जबर’दस्त सियासी तांडव भी हो रहा है. एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

अगले साल हमारी सरकार आयेग तब हम सबको फ्री देंगे वैक्सीन- akhilesh

अखिलेश ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी वेब सीरीज तांडव पर इसलिए तांडव कर रही है क्योंकि सरकार नहीं चाहती है कि केंद्र सरकार काले कृषि कानूनों पर लोगों का ध्यान बना रहे। किसान वहां दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें आतं’कवादी बताया जा रहा है। उनकी NIA से जांच करा रहे हैं। यह सरकार देश के किसानों को बर्बा’द करने का प्रबंध करने के बाद अब आतं’कवादी साबित करने में जुट गई है।

तांडव मेकर्स को मायावती की फटकार

वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले दृश्यों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी और आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग कर दी. जाहिर है अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी वेब सीरीज के रिलीज के दो दिन बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने क मिल रहा था। वहीं अब तो मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.

तांडव मेकर्स पर भड़कीं मायावती

दरअसल मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आप’त्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो। वहीं मायावती के इस ट्वीट पर अब लोगों की भी काफी प्रतिक्रिया आ रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.

जानें किस सीन को मचा है हंगा’मा

सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तांडव’ के जिस सीन को लेकर हंगा’मा हो रहा है. उसमे दिखाया गया है कि, स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं. उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कहा गया है कि, ‘भगवान राम आजकल डिमांड में हैं, महादेव आप कुछ करिए’.

तांडव को बैन किये जाने की उठी मांग

इस सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है. इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गा’ली देते हैं. इस इन को देखने के बाद लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अप’मान करने का आरोप लगाया है.

Leave a Comment