मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है आरोप

पिछले काफी समय से कंगना महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना (Kangana Vs Shivsena) पर हम’लावर नजर आ रही हैं. उनके कई बयानों को लेकर पार्टी नेताओं ने नारा’जगी भी जताई थी. वहीं हाल ही में कंगना के एक ट्वीट को लेकर भी काफी हंगा’मा देखने को मिला था जिसमे उनपर किसानों का अप’मान करने आरोप लगा. तो अब कंगना (FIR Registered On Kangana) के सामने एक और मु;सी’बत आ गई है. जी हां कंगना के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

हैरान करने वाली बात यह है कि, कंगना के साथ ही उनकी बहन रंगोली का नाम भी इसमें शामिल है. यानी दोनों बहनों पर केस दर्ज किया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.

कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जी हां कंगना अब एक बड़ी मु’श्कि’ल में फं’सती नजर आ रही हैं. अभी तक जहां महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच जुबा’नी जं’ग चल रही थी. तो वहीं अब उनके (FIR Registered On Kangana) और उनकी बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में 124 ए स’हित कई धा’रा’ओं में एफआईआर दर्ज कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को ट्वीट के जरिए क’थि’त तौर पर सा’म्प्र’दायिक तना’व पैदा करने की को’शि’शों को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खि’लाफ दा’यर शिकायत की शनिवार को ही जांच करने कहा था.

कोर्ट की तरफ से आदेश जारी होने के बाद अब पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. का’स्टिंग निर्देशक साहिल अशरफअली सैय्यद के वकील रवीश जमींदार ने बताया कि उनके मुव’क्कि’ल ने अदालत में शिकायत दा’यर कर एक्ट्रेस और उनकी बहन के खिलाफ भारतीय दं’ड सं’हिता (आईपीसी) की विभिन्न धा’रा’ओं के तहत प्रा’थ’मिकी दर्ज करने की मांग की है.

कंगना पर क्या है आरोप

इस खबर के सामने आने के बाद कंगना के फैन काफी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि, शिका’यत’कर्ता ने आरोप लगाया कि, एक्ट्रेस बीते दो महीने से अपने ट्वीट और टेलीविजन पर इंटरव्यू के जरिए बॉलीवुड को बद’नाम कर रही हैं. शिकायत में उन्होंने कहा कि रनौत ने ट्वीट में ‘बहुत ही आप’त्ति’जनक’ टि’प्प’णियां की हैं. जिनसे न केवल उनकी बल्कि कई अन्य कलाकारों की भाव’नाएं भी आ’हत हुई हैं.

Kangana ranaut Open Up On Me Too

यही नहीं शि’कात’कर्ता सैय्यद ने आरोप लगाया कि रनौत कलाकारों को सां’प्र’दायिक आधार पर बां’टने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘उनकी बहन ने भी दो धा’र्मि’क समूहों के बीच सा’म्प्रदा’यिक तना’व फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आप’त्तिज’नक टि’प्पणि’यां कीं.’

कोर्ट ने दिए थे आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकॉर्ड में मौजूद द’स्ता’वेजों और वकील की द’ली’ल को देखते हुए अदालत ने पाया कि एक्ट्रेस ने ‘सं’ज्ञे’य अप’राध’ किया है. अदालत ने संबंधित पुलिस थाने को आप’रा’धिक दं’ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के संबंधित प्रावधानों के तहत एक्ट्रेस और उनकी बहन के खिलाफ जांच करने और आवश्यक का’र्रवा’ई शुरू करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा, ‘समूचे आरोप इले’क्ट्रॉ’नि’क मीडिया मस’लन ट्विटर और इंटरव्यू में की गई टि’प्पणि’यों पर आ’धा’रित हैं तथा एक विशेषज्ञ द्वारा इनकी गहन जांच आवश्यक है.’

Kangana call karan a Movie Mafia

वहीं अब इस आदेश के बाद बताया जा रहा है कि, कंगना और उनकी बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर हो गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि, इसपर अब कंगना की तरफ से क्या बयान सामने आता है.

Leave a Comment