टीम फुकरा ने दर्शकों को एंटरटेन का डोज दिया है. जिस हिसाब से ट्रेलर के बाद दर्शकों का प्यार देखने को मिला था वह अब बॉक्स ऑफिस पर तब्दील होता नजर आ रहा है. जी हां Fukrey 3 Collection काफी शानदार अंदाज में बढ़ता जा रहा है. तीसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 50% का उछाल दर्ज हुआ. इसी के साथ अब फुकरों ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाया. आइये आपको बताते हैं तीन दिन का कलेक्शन कितना है.
Fukrey 3 Collection कितना हुआ?
मृगदीप सिंह लाम्बा के निर्देशन में बनी फिल्म Fukrey 3 ने भी धमाल मचा दिया है. इस फिल्म का क्रेज 10 साल बाद भी वैसा ही जैसे पहले फिल्म के समय था. फुकरे से लेकर फुकरे 3 तक दर्शकों को एंटरटेन करने में नंबर एक रही है, भोली पंजाबन का किरदार हो या फिर चूचा, या फिर लाली और मास्टर जी. हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है.
यही वजह है कि, महज तीन दिन में Fukrey 3 Collection करीब 30 करोड़ पहुँच गया है. अभी रविवार को यह नंबर और बढ़ने वाला है. फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन 7.81 और तीसरे दिन यानी शनिवार को 11.67 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से कुल मिलकर फिल्म तीन दिन में 28.30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं रविवार को यह बढ़कर 40 करोड़ के पार जाने वाला है.
#Fukrey3 registered Substantial 50% growth on Saturday. Set to score ₹ 50 cr + on its extended weekend.
Day -1 ₹ 8.82 Cr
Day -2 ₹ 7.81 Cr
Day-3 ₹ 11.67 CrTotal- ₹ 28.30 cr nett pic.twitter.com/Jd6Eo554W9
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 1, 2023
Fukrey 3 स्टार कास्ट और किरदारों के नाम
बात करें फिल्म की तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चित किरदार है चूचा जोकि वरुण शर्मा ने निभाया है. पहली ही फिल्म से इस किरदार ने लोगों को लोटपोट कर दिया था. अब फुकरे और फुकरे रिटर्न के बाद फुकरे 3 में भी यह किरदार मेन प्लाट में है जो इस बार भोली पंजाबन यानि ऋचा चड्ढा के खिलाफ चुनाव लड़ता नजर आ रहा है.
इसके अलावा ललई के किरदार में मनजोत सिंह हैं, मास्टर जी यानी पंडित जी के किरदार में पंकज त्रिपाठी हैं जो अपने अंदाज से ही दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. फिर पुलकित सम्राट हैं जो हनी के किरदार में हैं. उनका भी किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. यानि कुल मिलकर फिल्म एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इस तरह से Fukrey 3 फ्रेंचाइज सबसे सफल बन गई है.