ढाई किलो के हाथ के साथ ग़दर मचाने वाले सनी देओल पुराने फॉर्म में लौट आये हैं. वो पुराना दौर फिर से देखने को मिल रहा है जब सिनेमा हॉल के बाहर लोग लाइन में लगे रहते थे. साथ ही टिकट खरीदने के लिए कई कई घंटे लाइन में लगते थे और हॉल के अंदर झूमकर डांस करते थे, अब Gadar 2 के दौरान वही देखने को मिल रहा. यही वजह है कि फिल्म ने 3 दिनों में बम्पर कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
गदर 2 ने 3 दिन में कर डाली इतनी कमाई
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. सिनेमा हॉल में माहौल ऐसा है जैसे कोई स्टेडियम में मैच के दौरान होता है. पुराने अंदाज वाले शनी देओल को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई हो रही.
फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. दिन पर दिन कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली. रविवार को तो फिल्म ने 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली. शुक्रवार को जहाँ फिल्म ने 40 करोड़, शनिवार को 43 करोड़ और रविवार को यह बढ़कर करीब 52 करोड़ रुपये पहुँच गया. दिलचस्प बात यह है कि, अभी सोमवार और मंगलवार को यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी का लाभ मिलेगा. इस तरह से 3 दिन में फिल्म ने 135 करोड़ का कारोबार कर लिया.
TARA SINGH SMASHES THE #BO WITH HIS SLEDGE HAMMER… #Gadar2 creates #Gadar at the #BO… The GLORIOUS opening weekend proves, yet again, that *well-made* desi entertainers will never go out of fashion… All eyes on #IndependenceDay: Picture abhi baaki hain… Fri 40.10 cr, Sat… pic.twitter.com/hfDmrv0rPo
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2023
Gadar 2 देखने के लिए लोग ट्रैक्टर हुए ट्रक से आ रहे
जाहिर है गदर 2 फिल्म में सनी देओल एक ट्रक ड्राइवर बने हैं. वह गदर में भी ट्रक ड्राइवर थे जिन्होंने शकीना की जान बचाई थी और फिर दोनों में प्रेम हो गया. फिल्म में भी ट्रक दिखाया गया है कई जगह, ऐसे में राजस्थान के कुछ शहरों से ऐसे दृश्य देखने को मिले जब लोग ट्रक में बैठकर सिनेमा हॉल के अंदर पहुंचे।
यही नहीं कई लोग ट्रैक्टर में भरकर गदर देखने के लिए भी जाते नजर आये. यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग पूरे जोश और जश्न मनाने वाले अंदाज में फिल्म को देखने पहुँच रहे हैं. सनी देओल के धाकड़ अंदाज और उनके डायलॉग सुन लोग झूम उठे हैं. देश भर के सिनेमा हॉल में जश्न का माहौल बना हुआ है.